लखनऊ: एमिटी यूनिवर्सिटी के थप्पड़ कांड में पुलिस का एक्शन! युवती समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Lucknow News: लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी छात्र शिखर को कार में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 Sept 2025 12:07 PM IST
लखनऊ: एमिटी यूनिवर्सिटी के थप्पड़ कांड में पुलिस का एक्शन! युवती समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में कार में बंधक बनाकर एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवती और उसके दोस्त कैसरबाग के मकबूलगंज के रहने वाले BA-LLB के छात्र शिखर को लगातार 2 मिनट तक थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग उठने लगी, जिसके बाद पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर के आधार पर लखनऊ की चिनहट थाना पुलिस ने 6 थप्पड़ मारने वाली युवती समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

26 अगस्त को हुई थी वारदात, दोस्त के साथ कॉलेज पहुँचा था पीड़ित

ये पूरी घटना बीते 26 अगस्त की है, जब पीड़ित शिखर अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचा था। पीड़ित का आरोप है कि पार्किंग में पहले से मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा जान्हवी मिश्रा अपने साथियों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ कार में घुस गई और वहां युवती समेत अन्य आरोपियों ने छात्र शिखर से गाली-गलौज शुरू कर दी। शिखर ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों की ओर से शिखर को लगातार थप्पड़ और घूंसे मारे गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि केवल दो मिनट में उसे 26 थप्पड़ जड़े गए।

आरोपियों ने पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड करके किया वायरल

बताया जाता है कि इस थप्पड़ कांड का वीडियो सभी आरोपियों ने खुद ही रिकॉर्ड किया और फिर बाद में उसे यूनिवर्सिटी कैंपस के अन्य छात्रों और ग्रुपों में वायरल कर दिया। पीड़ित छात्र शिखर के पिता मुकेश कुमार केसरीवानी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उनका बेटा मानसिक दबाव और तनाव में चला गया है। जिसके बाद पिता ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने के अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन से भी की लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई खास संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आयुष यादव, जान्हवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला को नामजद करते हुए कुल 6 लोगों के खिकाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात पर हुआ। वहीं, एमिटी यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यदि शिकायत दर्ज होती है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!