Lucknow News: महिला टीचर ने प्राइवेट स्कूल संचालक पर साथियों संग किया जानलेवा हमला, दर्ज हुई FIR

Lucknow Crime News: लखनऊ में प्राइवेट स्कूल से निकाली गई महिला टीचर ने अपने साथियों के साथ स्कूल संचालक पर हमला कर दिया। FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Sept 2025 4:19 PM IST
Female teacher deliberately assaults private school operator with colleagues
X

महिला टीचर ने प्राइवेट स्कूल संचालक पर साथियों संग किया जानलेवा हमला, दर्ज हुई FIR (Photo- Newstrack)

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में एक प्राइवेट स्कूल संचालक पर उसी स्कूल की महिला टीचर व शिक्षिका के साथ आये उसके साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कूल में बच्चों को पीटने की शिकायत के चलते शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया था। नौकरी से निकाले जाने पर महिला टीचर आग बबूला हो गयी और अपने चार साथियों के साथ मिलकर स्कूल संचालक पर हमला कर दिया।

बताया जाता है कि आरोपियों ने स्कूल में घुसकर पहले गाली-गलौच की और फिर संचालक को डंडों व लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। घायल हालत में पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा, जिसके बाद 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

बच्चों को पीटने के आरोप में किया गया था स्कूल से बाहर

लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले उमेश चंद्र तिवारी बरखुरदारपुर में चॉक एंड डस्टर नाम से छोटे बच्चों का एक स्कूल चलाते हैं। स्कूल संचालक उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि उनके स्कूल में आस्था गौतम पिछले एक साल से शिक्षण का कार्य कर रही थी लेकिन पढ़ाई के दौरान बच्चों को मारने की शिकायतें मिलने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से हाथ धोने की बात से नाराज होकर शिक्षिका ने अपने साथियों के साथ पीड़ित उमेश चंद्र तिवारी पर हमला कर दिया।

स्कूल में घुसकर संचालक पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी

बताया जाता है कि आस्था गौतम, लक्ष्मी देवी, सुयश, रवि यादव और विपिन यादव स्कूल में जबरन घुस आए और विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि पहले उन्होंने संचालक से गाली-गलौच की और फिर लाठी डंडों व लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के दौरान पीड़ित को जमीन पर गिराकर लगातार पिटाई की गई, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद पांचों आरोपी संचालक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल उमेश तिवारी ने स्थानीय लोगों की मदद से गुडंबा थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित तहरीर दी।

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गुडंबा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी आस्था गौतम, लक्ष्मी देवी, सुयश, रवि यादव और विपिन यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

स्कूल में लगे CCTV कैमरों की जांच करने के साथ ही स्कूल में मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!