UP Politics: अखिलेश का बीजेपी पर बड़ा आरोप: बुंदेलखंड में किसानों के साथ बड़ा धोखा, दोषियों पर नहीं हो रही कार्रवाई

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

Virat Sharma
Published on: 4 May 2025 5:11 PM IST (Updated on: 4 May 2025 7:05 PM IST)
Lucknow News
X

Samajwadi Party, National President, Akhilesh Yadav

UP Politics: राजधानी में रविवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की फसल खरीद से लेकर औद्योगिक निवेश तक, हर जगह लूट और बेईमानी चरम पर है, लेकिन सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है।

अखिलेश ने बीजेपर पर साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि धान खरीद में व्यापक स्तर पर घोटाले हुए हैं। रिकॉर्ड में धांधलियों की शिकायत विधानसभा से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म्स पर की गई है, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुन्देलखंड में मूंगफली खरीद में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां किसानों को उनकी उपज की सही कीमत नहीं दी गई, जबकि भाजपा कार्यकर्ता और बिचौलिए मुनाफा कमा रहे हैं। अब यही धांधली गेहूं खरीद में भी देखने को मिल रही है, जहां सरकार और उद्योगपतियों की मिलीभगत से किसानों का गेहूं सस्ते दाम पर आढ़तियों के जरिए खरीदा जा रहा है।

सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है

अखिलेश यादव कहा कि सरकार ने आढ़तियों को आदेश दे रखा है कि वे किसानों से गेहूं ज्यादा दाम पर न खरीदें। ऐसे में किसानों को उनकी मेहनत की सही कीमत कैसे मिलेगी? ऊपर से खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली और डीजल के दाम लगातार बढ़ाकर किसानों के सामने नया संकट खड़ा कर दिया गया है। सवाल पूछने पर एफआईआर और आंदोलन करने पर अपमान जैसी कार्रवाइयों से सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है।

चौहान समाज पीडीए का हिस्सा है

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के अफसर दूसरे राज्यों में भ्रष्टाचार की कमाई का निवेश कर रहे हैं, और मलाईदार पदों पर बैठे बाहरी अधिकारी भी इसी खेल में शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक आईएएस अफसर भी कमीशन और बंटवारे के झगड़े में फरार चल रहा है। वहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने चौहान समाज के लोगों का आभार जताया और कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर चौहान समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौहान समाज पीडीए का हिस्सा है और भाजपा सरकार में इन्हें अपमान सहना पड़ रहा है। जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने चौहान समाज के समर्थन की सराहना की और कहा कि 90 प्रतिशत पीडीए की यह 100 प्रतिशत जीत होगी।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी पर लगाया आरोप

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर में बिना फसल खरीदे 64 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए और इसका सबसे बड़ा फायदा भाजपा के लोगों को हुआ। इस घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों तक की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि संबंधित अधिकारियों ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखा, फिर भी सरकार ने चुप्पी साध ली है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!