UP News: अखिलेश ने साधा निशाना बोले-किसान विरोधी बीजेपी सरकार से 2027 में मिलेगी राहत

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों को खाद संकट के बोझ तले दबाने में लगी हुई है।

Virat Sharma
Published on: 26 Oct 2025 5:51 PM IST (Updated on: 26 Oct 2025 5:52 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-News Track , SP Chief, Akhilesh Yadav

Uttar Pradesh News: यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों को खाद संकट के बोझ तले दबाने में लगी हुई है। अखिलेश का कहना है कि धान की बुआई के बाद अब गेहूं और अन्य फसलों के लिए किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। उर्वरक जैसे डीएपी और एनपीके के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के विभिन्न जिलों का जिक्र करते हुए कहा कि लखीमपुर-खीरी, महोबा, फतेहपुर, बदायूं और अमेठी समेत अन्य जिलों में किसानों को खाद के लिए सहकारी समितियों पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई किसान दिनभर इंतजार करते हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के तहत खाद संकट लगातार बढ़ रहा है और इसका समाधान निकालने के बजाय खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी बढ़ी हुई है।

खेती और किसानों को बर्बाद करने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। उनका दावा किया कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है और उनका ध्यान कृषि संकट से दूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि किसान खेती करना छोड़ दें, ताकि उनकी ज़मीनें औने-पौने दामों में उद्योगपतियों को बेची जा सकें।

धान के बाद अब गेहूं की बुआई में खाद की किल्लत

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले सीजन में धान की बुआई के दौरान भी किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था और कई जगह किसानों पर लाठीचार्ज भी हुआ था। अब वही स्थिति गेहूं की बुआई में भी देखने को मिल रही है। महोबा में हजारों किसान सहकारी समितियों पर पहुंचे, लेकिन सिर्फ कुछ ही किसानों को खाद मिली। लखीमपुर में भी खाद की भारी किल्लत है, और सहकारी समितियों पर खाद की आपूर्ति नहीं हो पाई।

2027 में भाजपा सरकार से मुक्ति के बाद किसानों को मिलेगा राहत: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके लिए और संकट पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब 2027 में भाजपा सत्ता से बाहर होगी, तब ही किसानों को सही मायनों में राहत मिलेगी। तब जाकर किसानों को खाद और अन्य सुविधाओं का उचित वितरण किया जाएगा।

वहीं अखिलेश यादव के बयान से स्पष्ट कि उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत गंभीर है, और खाद की किल्लत को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए किसानों के अधिकारों की रक्षा की मांग की है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!