TRENDING TAGS :
अखिलेश का फेसबुक ब्लॉक होने के पीछे BJP का हाथ? सपा प्रमुख ने एक-एक कर खोल दी पार्टी की पोल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फेसबुक द्वारा उनका अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर भाजपा सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि सच्चाई दिखाने पर कार्रवाई करना लोकतंत्र की हत्या है।
Akhilesh reaction on Facebook account blocked: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और सीधे तौर पर भाजपा सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने खुलासा किया कि उन्हें बाद में पता चला कि फेसबुक ने उनके अकाउंट पर 'एडल्ट सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन वॉयलेशन' की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद उन्होंने इस कार्रवाई और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
'सच्चाई दिखाना कब से गलत हो गया?'
अखिलेश यादव ने उस शिकायत पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'आखिर यह शिकायत किस बात की थी?' उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस घटना का ज़िक्र था, वह बलिया की सच्ची घटना थी, जिसका संबंध एक युवती और सांसद से था। उन्होंने कहा कि जब सच्चाई दिखाई जाती है, तो इसमें गलत क्या है? सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में पत्रकारों की हत्या, उन्हें निर्वस्त्र कर पीटने और धमकाने जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ हो रही हैं। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार हर तरह के हथकंडे अपना रही है, जालौन की घटना इसका ताजा उदाहरण है।' उन्होंने कहा कि अब उन्हें साफ समझ आ गया है कि जितना ज्यादा ज़मीन पर काम करेंगे, उतनी ही उनकी लड़ाई कामयाब होगी।
'जब सोच बुलडोजर वाली हो...'
अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'जब सरकार और मुख्यमंत्री की सोच बुलडोजर वाली हो, तब ऐसा ही माहौल बनता है।' उन्होंने जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज वही परिस्थितियाँ हैं, जैसी जेपी के समय थीं। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से जेपी ने संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था, वे कारण आज भी मौजूद हैं। उन्होंने रायबरेली में वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या को लेकर भाजपा सरकार पर जातीय अत्याचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या और रायबरेली में वाल्मीकि युवक की हत्या—यह जातीय अत्याचार की पराकाष्ठा है।
'JPNIC को बिकने नहीं देंगे'
अखिलेश यादव ने अपनी राजनीतिक और भावनात्मक पहचान से जुड़े एक बड़े मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि 'हम संकल्प लेते हैं कि JPNIC (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) को बिकने नहीं देंगे।' सपा अध्यक्ष के इन आरोपों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सरकार की नीतियों पर एक नई बहस छेड़ दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!