अजय राय का RSS पर आपत्तिजनक बयान! भाजपा का पलटवार, कांग्रेस को बताया 'गालीबाज पार्टी'

अजय राय के RSS पर बयान पर भाजपा का हमला, भूपेंद्र चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 29 Aug 2025 6:54 PM IST
Lucknow news
X

Ajay Rai Controversial Remark on RSS Sparks BJP Outrage Bhupendra Chaudhary Hits Back

UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS और उसके प्रमुख मोहन भागवत को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। जगह जगह हो रहे विरोध और तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष ने अजय राय को करारा जवाब देते हुए ट्विटर यानी X पर ट्वीट करते हुए हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसे शर्मनाक और अक्षम्य करार देते हुए कांग्रेस को 'इंडियन नेशनल गाली पार्टी' बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता पाने की लालसा में कांग्रेस हताश होकर अभद्र भाषा का सहारा ले रही है लेकिन जनता इस बार करारा जवाब देगी।

अजय राय ने आरएसएस पर दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने RSS व संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। अजय राय ने कहा था कि RSS में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज भरी हुई है। उनका यह बयान मोहन भागवत के हाल ही में 3 बच्चे पैदा करने वाले बयान के बाद आया। अजय राय ने संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले संघ प्रमुख अपने स्वयंसेवकों की शादी कराएं, फिर देश को 3 बच्चे पैदा करने की नसीहत दें। अजय राय का ये बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में सियासी गर्मागर्मी तेज हो गई।

भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट करते हुए अजय राय पर किया कड़ा पलटवार

अजय राय के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर अजय राय की टिप्पणी को अपमानजनक और अक्षम्य करार दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि वे अभद्रता की पराकाष्ठा पार कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को 'इंडियन नेशनल गाली पार्टी' बताते हुए कहा कि सत्ता पाने की लालसा में पार्टी के नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

भूपेंद्र चौधरी बोले- देश और प्रदेश की जनता सिखाएगी सबक

भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस सत्ता से कोसों दूर हो चुकी है, इसलिए गाली-गलौज की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने चेतावनी दी कि देश और प्रदेश की जनता सब देख रही है और इस बार कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी अभद्र भाषा और बयानबाजी बंद हो जाएगी। भाजपा नेताओं ने राय से माफी की मांग की और कहा कि इस बयान ने कांग्रेस की सोच उजागर कर दी है। अजय राय की टिप्पणी और भाजपा प्रदेज़ह अध्यक्ष की प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है। भाजपा समर्थक अजय राय पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता इसे व्यक्तिगत बयान बताकर बचाव कर रहे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!