TRENDING TAGS :
अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद..., सपा का योगी सरकार पर पोस्टर वॉर, किया बड़ा दावा
Samajwadi Party Poster: सपा ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। पोस्टर में यूपी से जुड़े कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को वार किया गया है।
Samajwadi Party Poster
Samajwadi Party Poster: उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगा रहता है। समाजवादी पार्टी कभी बयानों तो कभी पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधती रहती है। वहीं भाजपा भी कई बार पोस्टर के माध्यम से सपा को घेराव करती है। इसी क्रम में सपा ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। पोस्टर में यूपी से जुड़े कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को वार किया गया है। पोस्टर में यह भी दावा किया गया है कि 2027 में सपा सरकार आएगी। अखिलेश यादव की उम्मीद हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता मो. इखलाक ने लखनऊ में यह पोस्टर लगवाए है। इस पोस्टर में छात्रों और खाद की समस्याओं से जूझ रहे किसानों समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा गया है। पोस्टर में सबसे ऊपर तरफ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीर लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है।
पोस्टर के जरिए बीजेपी पर करार हमला
पोस्टर में लिखा गया है कि कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना। इनकी सियासत है बस झूठ का फसाना। किसान खाद के लिए परेशान, छात्र सड़कों पे झेलें अपमान। अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद। बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में पीडीए सरकार।
चालान काटने वाला सिस्टम बीजेपी के लोगों के नियंत्रण में
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी गाड़ियों पर 8 लाख रुपये का चालान कर दिया गया है। इस मामले को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसा और कहा कि इन चालान को बिना देख ही मंजूर कर लिया गया। इससे यह लगता है कि उन्हें चालान सरकार की ओर से भेजा गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चालान काटने वाला सिस्टम भी भाजपा के लोगों के नियंत्रण में है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वाहनों के चालान का मुद्दा यूपी में छाया हुआ है जिसको लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। अब सपा की ओर से पोस्टर के जरिए भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!