TRENDING TAGS :
Chandauli Protest: जर्जर सड़क पर सपा सांसद- विधायक लापता, ग्रामीणों ने चिपकाए पोस्टर
Chandauli Protest: महमदपुर में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सपा सांसद- विधायक को लापता बताते हुए पोस्टर लगाए, 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा बुलंद किया।
Chandauli News
Chandauli Protest: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों और किसानों ने जर्जर सड़क को लेकर सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा देते हुए क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और विधायक को लापता बताते हुए पोस्टर लगाए.महमदपुर-जमालपुर से सरैली तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह मार्ग ग्रामीणों, छात्रों, किसानों और बुजुर्गों की दैनिक आवाजाही का मुख्य जरिया है। बारिश में यह रास्ता कीचड़ से लथपथ हो जाता है, जिससे आवागमन कठिन हो जाता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
आप को बता दे कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महमूद पुर के ग्रामीणों ने सपा सांसद वीरेंद्र सिंह तथा सपा के क्षेत्रीय विधायक को लापता होने का पोस्टर गांव में लगा कर वर्षों से जर्जर सड़क के निर्माण की मांग किया।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क निर्माण के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब उन्होंने ऐलान किया है कि यदि सड़क का निर्माण जल्द नहीं होता है तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और आगामी चुनावों में वोट का बहिष्कार करेंगे।हालांकि इस संबंध में सपा के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह तथा क्षेत्रीय सपा विधायक प्रभुणारायण सिंह यादव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया।इस प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक यादव ने किया। उनके साथ राकेश यादव, अमित यादव, गोपाल यादव, रामजश यादव, मधुकर यादव समेत सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!