TRENDING TAGS :
‘माफियाओं का साथ दे रहे अखिलेश’, सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल का बड़ा आरोप, बतायी भविष्य की योजना
Pooja Pal: विधायक पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 2012 में जब वह सपा में शामिल हुई थी।
MLA Pooja Pal
MLA Pooja Pal on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के निष्कासित किये जाने के बाद कौशांबी जनपद के चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने इन दिनों चर्चा में हैं। विधानसभा सदन में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की कानून व्यवस्था की सराहना की थी। पूजा पाल के बयान के कुछ घंटों बाद ही उन्हें सपा से निष्कासित कर दिया गया।
विधायक पूजा पाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे जिन्होंने न्याय दिलाया। अगर मैंने उसकी तारीफ की तो गलत क्या है? इसके बाद विधायक पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 2012 में जब वह सपा में शामिल हुई थी। उस समय अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी थी। लेकिन अब तो यह लगता है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव माफियाओं का साथ दे रहे हैं। सपा वापस से नेताजी मुलायम सिंह यादव की पार्टी बन गयी है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेरे पति की सरेराह हत्या कर दी। जिसने पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाया। उसकी तारीफ करने पर पार्टी से बाहर कर दिया गया। विधायक पूजा पाल से जब सियासी भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है कि आगे वह कहां जाएगीं। उन्होंने कहा कि वह अपने समाज के बीच जाएगीं। उनके समाज के लोग ही आगे का रास्ता तय करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर पूजा पाल ने कहा कि उन्होंने वहीं मतदान किया। जहां उन्हें पति के हत्यारों को सजा देकर न्याय मिला। उन्होंने कहा कि पहले भी विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव हुए। लेकिन तब उन्होंने कोई पार्टी लाइन नहीं तोड़ी। वोटिंग करने के बाद से लेकर अब तक वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नहीं मिली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह सीएम से क्षेत्र के विकास को लेकर मिली थी। सपा के निष्कासन को लेकर जारी किये गये पत्र में उनके नाम के आगे ‘सुश्री’ लिखे जाने पर उठे विवाद पर पूजा पाल ने कहा कि संभव है कि यह गलती से हो गया हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!