TRENDING TAGS :
अखिलेश यादव की PC के बाद पूजा पाल का पलटवार, लगाए संगीन आरोप
पूजा पाल ने अखिलेश यादव के हालिया बयान पर पलटवार किया, राजनीतिक विश्वासघात, अपने दिवंगत पति की हत्या मामले में लापरवाही और समाजवादी पार्टी द्वारा अपराधियों के संरक्षण का आरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक नया तूफान खड़ा हो गया है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तो दूसरी तरफ उनकी पूर्व विधायक पूजा पाल। दोनों के बीच ज़ुबानी जंग इस कदर तेज हो गई है कि पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। पूजा पाल, जो कभी अखिलेश की पार्टी का हिस्सा थीं, अब उन पर सीधे-सीधे सवाल उठा रही हैं। उन्होंने एक तीखा खत लिखकर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह सिर्फ एक राजनीतिक बहस नहीं, बल्कि एक महिला का अपने दिवंगत पति के लिए न्याय और अपने समाज के सम्मान की लड़ाई है।
समाजवादी पार्टी और भाजपा, राजनीतिक दाँव-पेंच
अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पूजा पाल को टिकट देकर विधायक बनाया, जबकि बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रत्याशी खड़ा कर उनका विरोध किया। इस बयान पर पूजा पाल ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने खत में कहा है कि अखिलेश शायद भूल गए हैं कि उनके पति राजू पाल की निर्मम हत्या के बाद हुए तीन चुनावों में समाजवादी पार्टी ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को उनके खिलाफ खड़ा किया था। पूजा पाल ने आरोप लगाया कि जब उन्हें सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी, तब सपा ने एक विधवा और अति पिछड़े पाल समाज की बेटी के खिलाफ एक दुर्दांत माफिया को खड़ा किया। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता और पाल समाज को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका साथ दिया और इन "अपराधी हत्यारे प्रत्याशियों" को धूल चटाई।
मंत्री बनने की चाहत या न्याय की लड़ाई?
अखिलेश यादव ने पूजा पाल के मंत्री बनने पर भी तंज कसा था। इस पर पूजा पाल ने स्पष्ट किया कि उन्हें मंत्री बनने की कोई चाहत नहीं थी, बल्कि उनका एकमात्र मकसद अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाना था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें न्याय दिया और उनके पति के हत्यारों को "मिट्टी में मिला दिया", जिससे उनके जीवन का मकसद पूरा हुआ। उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाया कि वह आज भी मुख्यमंत्री बनने के लिए अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिसका नतीजा आने वाली पीढ़ियां भुगतेंगी।
सुरक्षा का सवाल: जब सत्ता में थे तब क्या हुआ?
पूजा पाल ने अखिलेश के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पूजा पाल को खतरा कैसे बढ़ गया, जबकि सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है। पूजा पाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जब उनके पति को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया और प्रयागराज में एके-47 से घंटों फायरिंग कर आतंक फैलाया गया, तब राज्य में सपा की ही सरकार थी। उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद से किसी भी सरकार में ऐसा पाप नहीं हुआ, और इसी वजह से उन्हें डर है कि सपा के पाले हुए माफिया उनकी हत्या कर सकते हैं।
पार्टी से निष्कासन, माफिया का जिक्र, क्या थी वजह?
पूजा पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें तब निष्कासित किया, जब उन्होंने विधानसभा में माफिया अतीक अहमद का नाम लिया। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि उन्हें राज्यसभा चुनाव में सपा के खिलाफ वोट देने के कारण निकाला गया। पूजा पाल ने साफ-साफ कहा कि सपा अपराधियों की बुराई बर्दाश्त नहीं कर पाई, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके निष्कासन से माफिया अतीक अहमद के परिवार का मनोबल बढ़ा है, जिससे उन्हें अपने जीवन का भय है।
पीडीए की राजनीति पर सवाल
अखिलेश यादव ने हाल ही में 'पीडीए' (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का जिक्र करते हुए अपने नए राजनीतिक समीकरण का ऐलान किया था। इस पर पूजा पाल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को इतने प्रकार के रंग क्यों बदलने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश पीडीए पर स्थिर होकर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने खुद को एक छोटी और अभागी पाल समाज की बेटी बताते हुए कहा कि अखिलेश जैसे पूर्व मुख्यमंत्री को इतने बदलावों की क्या जरूरत पड़ रही है।
पाल समाज का साथ,एक चट्टान की तरह
पूजा पाल ने अपने खत के अंत में यह साफ कर दिया कि उन्हें बीजेपी या उसके किसी नेता से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक लंबा जीवन खतरों से जूझते हुए जिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के लिए उन्हें मिटा पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि उनके साथ उनके क्षेत्र की जनता, पूरा उत्तर प्रदेश का अति पिछड़ा वर्ग और पाल समाज चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने अखिलेश की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कितने अतिपिछड़ों को मंत्री बनाया था और सम्मान दिया था। उनका आरोप है कि अखिलेश ने पूरा प्रदेश अपने समाज और मुस्लिम समाज के मंत्रियों में बांट रखा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!