TRENDING TAGS :
Etawah News: कथावाचकों का नहीं होना चाहिए अपमान... दादरपुर घटना पर बोले शिवपाल सिंह यादव
Etawah News: शिवपाल यादव ने कहा कि कथा वाचकों का अपमान नहीं होना चाहिए था। फिर उसके बाद जो हंगामा हुआ उसमें समाजवादी पार्टी का कोई भी शामिल नहीं था वह हंगामा बस सरकार के इशारे पर हुआ था। हमारी पार्टी में सभी वर्गों के लोगों का किया जाता है।
etawah news
Etawah News: जसवंतनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक बैठक में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है संविधान के खिलाफ कानून ला रही है।
पीडीए सम्मेलन में पहुंचे थे शिवपाल यादव
इटावा के जसवंत नगर में बने श्री रामकृष्ण मैरिज होम में पिछला, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे। जो उन्होंने पीडीए के बारे में जानकारी दी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधने का काम किया।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन इन लोगों ने गरीब जनता और किसानों के बारे में कुछ भी नहीं सोचा। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। इन्होंने अगर किसी को फायदा पहुंचाया है और उनका कर्ज माफ किया है तो वह उद्योगपति है। अगर सरकार उद्योगपतियों के जगह किसानों का कर्ज माफ करती तो सभी किसानों का कर्जा माफ हो जाता।
कथावाचकों का नहीं होना चाहिए अपमान
बकेवर इलाके के दादरपुर गांव में हाल ही में कथावाचक और उसके सहयोगी के साथ घटी घटनाओं को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि कथा वाचकों का अपमान नहीं होना चाहिए था। फिर उसके बाद जो हंगामा हुआ उसमें समाजवादी पार्टी का कोई भी शामिल नहीं था वह हंगामा बस सरकार के इशारे पर हुआ था। हमारी पार्टी में सभी वर्गों के लोगों का किया जाता है।
प्राथमिक स्कूल की विलय करने पर बोले शिवपाल
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यालय में कम बच्चे होने पर स्कूल को विलय करने के फैसले पर शिवपाल यादव ने कहा “योगी सरकार नहीं चाहती कि गरीब बच्चे शिक्षित हों और सवाल करें। इसलिए सरकारी शिक्षा व्यवस्था को जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है। समाजवादी सरकार की वापसी पर सभी बंद स्कूल फिर से खोले जाएंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।”
प्रदेश में 9 साल में बड़ा भ्रष्टाचार
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में 9 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। सरकार ने 9 साल में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे जनता को कोई फायदा मिल सके। वहीं बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वहां पर विपक्ष की सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। आगे उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 की चुनाव को लेकर कहा कि जनता ने मन बना लिया है और 27 में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश से सफाया होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge