TRENDING TAGS :
UP Politics: अखिलेश ने बीजेपी-चुनाव आयोग पर उठाए सवाल: स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत को बताया चुनावी तीन तिगाड़ा
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों में नाम काटे जाने के मामले को लेकर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Lucknow News: SP Chief, Akhilesh Yadav
Uttar Pradesh Politics: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों में नाम काटे जाने के मामले को लेकर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए 18,000 शपथपत्रों का कोई सही जवाब भाजपा सरकार नहीं दे रही है। अखिलेश यादव ने यह भी सवाल उठाया कि यदि आरोप झूठे नहीं थे, तो इतने सालों तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।
डीएम की भूमिका पर सवाल, जाँच की मांग
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कासगंज, बाराबंकी और जौनपुर के डीएम इस मामले में अचानक सक्रिय हो गए हैं, जो यह साबित करता है कि चुनाव आयोग द्वारा यह दावा करना कि एफ़िडेविट की बात गलत है पूरी तरह झूठा था। उन्होंने कहा कि अगर एफ़िडेविट प्राप्त ही नहीं हुए थे, तो जिलाधिकारी किस बात का जवाब दे रहे हैं।
चुनावी घोटालों की गहन जाँच हो: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों की संलिप्तता पर भी सवाल उठाए और इस मामले की गहन जाँच की मांग की। उनका कहना था कि जो अधिकारी सीसीटीवी फुटेज में पकड़े गए हैं, उनकी सफाई पर किसी को विश्वास नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग या जिलाधिकारी में से कोई न कोई तो गलत है, और यह मुद्दा कोर्ट के संज्ञान में आना चाहिए।
झूठ की राजनीति को लेकर तीखा हमला
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार, चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत को 'चुनावी तीन तिगाड़ा' करार दिया, जिसने लोकतंत्र को चोट पहुँचाई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोगों का गठजोड़ अंततः विफल होगा, क्योंकि झूठ और स्वार्थ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जनता अब इस त्रिगुट का सामना करेगी और उनके खिलाफ अदालत लगाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



