TRENDING TAGS :
Aligarh News: तीस साल के लंबे इंतजार बाद आखिर खाली हुआ लाल डिग्गी आवास-अवैध कब्जा धारक गय्यूर अहमद की मनमानी का हुआ अंत
Aligarh News: अलीगढ़ के लाल डिग्गी स्थित नगर निगम आवास पर 30 वर्षों से कब्जा जमाए पूर्व अवर अभियंता गय्यूर अहमद को नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए आवास खाली कराया। हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद निगम ने पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई कर ताला लगवाया।
Aligarh News: अलीगढ़ के लाल डिग्गी स्थित नगर आयुक्त आवास के पीछे बने नगर निगम के सरकारी क्वार्टर पर लगभग 30 वर्षों से अवैध कब्जा जमाए बैठे नगर निगम के पूर्व अवर अभियंता गय्यूर अहमद से नगर निगम ने आखिरकार मकान खाली करवा लिया है। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। निगम ने भवन की वीडियोग्राफी कराकर ताला लगवाया और अपनी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गय्यूर अहमद को सेवारत काल में यह आवास आवंटित किया गया था। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कब्जा छोड़ने के बजाय नजूल नीति के तहत भवन को फ्रीहोल्ड कराने की कोशिश की, जिसे जिलाधिकारी द्वारा 2010 में निरस्त कर दिया गया। इसके बाद भी गय्यूर अहमद ने न्यायालय में याचिका दाखिल कर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया और कब्जा बनाए रखा।
हाल ही में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने गय्यूर की रिट याचिका संख्या 26618/2008 को 3 दिसंबर 2024 को खारिज कर दिया। इसके बावजूद जब आवास खाली नहीं किया गया तो नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सख्ती दिखाते हुए अंतिम नोटिस जारी किया और भवन को निगम के कब्जे में लेने के निर्देश दिए।
नगर निगम की टीम ने एसीएम प्रथम, थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक और संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुसार की गई और अब भवन पूरी तरह निगम के नियंत्रण में है।
नगर आयुक्त ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम की संपत्ति पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को समाप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब अन्य ऐसे भवनों की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर अवैध रूप से कब्जा है, और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge