Aligarh News: एएमयू अनुकंपा नियुक्ति पर अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रार की मुलाकात, नगर आयुक्त का निरीक्षण

Aligarh News: एएमयू में लंबित अनुकंपा नियुक्तियों पर रजिस्ट्रार ने समाधान का भरोसा दिया, वहीं नगर आयुक्त ने शौचालय व चार्जिंग स्टेशन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 14 Sept 2025 8:36 PM IST
Registrars meeting with candidates on AMU Anukanpa appointment, Municipal Commissioners inspection
X

एएमयू अनुकंपा नियुक्ति पर अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रार की मुलाकात, नगर आयुक्त का निरीक्षण (Photo- Newstrack)

Aligarh News: मुस्लिम विश्वविद्यालय ए.एम.यू. में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित पड़ी है। इसी संदर्भ में आज नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय के नव-नियुक्त रजिस्ट्रार से मुलाकात की अभ्यर्थियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया

अभ्यर्थियों ने बताया। कि बीते पाँच वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया अटकी हुई है। पूर्ववर्ती रजिस्ट्रार लगातार सी.आर.आर. (Cadre Recruitment Rules) का हवाला देते हुए। नियुक्तियों को रोकते रहे। जबकि यू.जी.सी. के दिशा-निर्देशों के अनुसार एम.आर.आर. (Model Recruitment Rules) के तहत भी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता था। मुलाकात के दौरान रजिस्ट्रार महोदय ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा और नियुक्ति प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा "अनुकंपा नियुक्ति मानवता और संवेदना से जुड़ा विषय है। हम अभ्यर्थियों की पीड़ा को समझते हैं। और हमारा प्रयास होगा। कि प्रक्रिया में जो भी अड़चनें हैं। उन्हें शीघ्र दूर कर पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ समाधान किया जाए। रजिस्ट्रार से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों में नई उम्मीद जागी है। उनका कहना है। कि अब उन्हें विश्वास है। कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान शीघ्र ही हो सकेगा।

नगर आयुक्त ने तांगा स्टैंड निर्माणाधीन शौचालय और जलकल कंपाउंड में निर्माणधीन चार्जिंग स्टेशन का किया निरीक्षण।

Aligarh News:नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा रेलवे रोड तांगा स्टैंड पर निर्माण कराये जा रहे। शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया। नगर आयुक्त ने यहां पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त ने तांगा स्टैंड शौचालय के पास बने पुराने पंप को हटाने एवं बिजली के ट्रांसफार्मर के प्लेटफार्म को थोड़ा ऊपर शिफ्ट करने के लिए कहा। ताकि शौचालय में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो और पर्याप्त स्पेस मिल सके घुड़िया बाग जलकल प्रांगण में बनाए जा रहे। चार्जिंग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यहां पर चार्जिंग स्टेशन की चार दीवारी कंप्लीट हो गई थी।

चार्जिंग स्टेशन में तेजी से वायरिंग का काम पूरा करने के निर्देश संबंधित इलेक्ट्रिक इंजीनियर को दिए। साथ ही साथ चार्जिंग स्टेशन में मिट्टी का भराव हो चुका था। यहां पर नगर आयुक्त ने इंटरलॉकिंग ब्रिक्स लगाने और टीन शेड जल्द से जल्द लगवाए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह को दिए नगर आयुक्त ने बताया। कि निर्माण कार्यों में मानक गुणवत्ता और समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश मौके पर अधीनस्थों को दिए गए हैं। तांगा स्टैंड पर जल्द शौचालय की सुविधा यहां आने वाले नागरिकों को मिलेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!