TRENDING TAGS :
Aligarh: तेज हवा से गिरा पांडाल, बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, हंगामा हुआ
पुलिस और नगरायुक्त ने लोगों को शांत कराया, नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया
Aligarh News: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय लवरिया में सोमवार को बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। जब लोगों को प्रतिमा टूटने की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और अराजक तत्वों पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ा है। वहीं लोगों के हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ कमलेश कुमार, बन्नादेवी थाना प्रभारी शिव प्रसाद और सहायक नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाया। काफी देर बातचीत होने और अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। सराय लवरिया में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित है। यहीं पर गणेश उत्सव भी चल रहा है। जहां पर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। जिसका पांडाल लगाया गया है। रविवार रात को जब तेज हवा और बारिश शुरू हुई तो इसके कारण पांडाल गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडाल के लोहे के एंगल जब बाबा साहेब की प्रतिमा पर गिरे तो प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। इसी से नाराज होकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो प्रारंभिक जांच में पांडाल गिरने के कारण ही प्रतिमा क्षतिग्रस्त होना पाया गया। लोग लगातार हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त और सीओ ने लोगों को आश्वासन दिया है। कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगवाई जाएगी। काफी देर मान मनौव्वल के बाद जब अधिकारियों ने नई प्रतिमा लगवाने की बात कही, जब जाकर लोग शांत हुए और मामला खत्म हुआ।
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित होने पर लोग हंगामा कर रहे थे। उनसे बातचीत कर उन्हें शांत कराया गया है। और नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। पांडाल गिरने के कारण यह हादसा हुआ था। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। और अगर इसमें कोई दोषी मिलता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!