TRENDING TAGS :
Aligarh News: दिवाली पर जलने या हादसे की स्थिति में तुरंत कॉल करें 108 एंबुलेंस सेवा
Aligarh News: अलीगढ़ में दिवाली पर जलने या हादसे की स्थिति में कॉल करें 108, एंबुलेंस 24 घंटे तैयार
पटाखों से जलने या अन्य कोई दुर्घटना होने पर डायल करें 108 (photo: social media )
Aligarh News: दिवाली के मौके पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाएं एक कॉल पर उपलब्ध रहेंगी। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी एम्बुलेंसों को 24 घंटे अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर जल्द से जल्द मरीज को सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति 108 नंबर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि दिवाली पर 108 सेवा की सभी 2200 एम्बुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को जल्द से जल्द एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सभी एम्बुलेंसों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्बुलेंस चिन्हित विशेष स्थानों, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं थानों के नजदीक मौजूद रहेंगी, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्बुलेंस से जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके।
जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रशिक्षित स्टाफ
सड़क या अन्य कोई दुर्घटना होने, जलने, हृदय, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, त्वचा संबंधी या अन्य किसी भी समस्या होने पर 108 नंबर पर कॉल करें। 108 एम्बुलेंस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचेगी और पीड़ित को अस्पताल ले जाएगी। सभी एम्बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं एवं प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलने पर क्या करें — दिवाली पर पटाखों या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। इसलिए दिवाली पर ढीले कपड़े पहनने से बचें। ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के ईएमएलसी हेड डॉ. दाउद हुसामी ने बताया कि पटाखे छुड़ाने के दौरान पानी नजदीक रखें। पटाखों या अन्य कारणों से जलने की स्थिति में जले हुए अंग पर सादा पानी या नल का पानी लगातार 15 मिनट तक डालें। घाव को साफ रखें। कोई पट्टी या कपड़ा न बांधें, किसी साफ कपड़े से जले हुए अंग को ढकें। जले हुए अंग पर टूथपेस्ट, हल्दी, नमक या अन्य किसी भी वस्तु का लेप न करें। तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल करें और अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाएं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं व बच्चों के लिए 102 एम्बुलेंस रहेगी उपलब्ध
त्योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष तक के बच्चों को सेवाएं देने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 108 सेवा की 2200 एम्बुलेंस और 102 सेवा की कुल 2270 एम्बुलेंस 24 घंटे संचालित हैं। दोनों ही सेवाएं प्रदेश सरकार द्वारा सभी के लिए नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर 102 या 108 पर कॉल करके नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन समस्याओं के लिए डायल करें 108
पटाखों या अन्य कारणों से जलने पर
सड़क दुर्घटना या किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना होने पर
दिल का दौरा या हार्ट अटैक होने पर
सांस लेने में तकलीफ होने पर
अचानक बेहोश होने पर
बुखार होने पर
जानवरों के काटने पर
कहीं आग लगने पर, जब फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस दोनों की आवश्यकता हो
उपरोक्त के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में 108 नंबर पर कॉल करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!