Lucknow News: डायल 112 में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत! सीने में उठा दर्द फिर... तोड़ा दम, इलाज के लिए खुद पहुंचे अस्पताल

Lucknow News: रहीमाबाद थाना क्षेत्र में आगरा के रहने वाले डायल-112 पर तैनात सिपाही दीपक कुमार सुबह सीने में तेज दर्द के बाद खुद बाइक से सीएचसी पहुंचे। डॉक्टर चंद्रप्रभा ने प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन महज 10 मिनट में ही उनकी मौत हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Aug 2025 4:55 PM IST
Lucknow News: डायल 112 में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत! सीने में उठा दर्द फिर... तोड़ा दम, इलाज के लिए खुद पहुंचे अस्पताल
X

डायल 112 में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत  (photo: social media )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हार्ट अटैक से मौत होने से जुड़ी अनेकों घटनाएं बीते लंबे समय से सामने आ रही हैं। आम लोगों के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई कर्मचारी भी हार्ट अटैक की चपेट में आने से मौत के आंकड़ों में दर्ज हो चुके हैं। तेजी से बढ़ रहे इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी बेहद गंभीर है और लोगों को अपने खान पान को दुरुस्त करने के साथ साथ रोजाना व्यायाम करने की हिदायत दी जा रही है। इसी बीच अब मंगलवार सुबह ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की अचानक मौत हो गई। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में आगरा के रहने वाले डायल-112 पर तैनात सिपाही दीपक कुमार सुबह सीने में तेज दर्द के बाद खुद बाइक से सीएचसी पहुंचे। डॉक्टर चंद्रप्रभा ने प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन महज 10 मिनट में ही उनकी मौत हो गई।

ड्यूटी के बीच अचानक बिगड़ी तबीयत, खुद इलाज के लिए पहुंचे CHC

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में डायल-112 पर तैनात सिपाही दीपक कुमार मंगलवार सुबह करीब 6-7 बजे अचानक सीने में तेज दर्द से परेशान हो गए। उन्होंने बाइक से पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचकर इलाज शुरू करवाया। सीएचसी में तैनात डॉ. चंद्रप्रभा ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन करीब 10 मिनट के भीतर ही दीपक कुमार ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि तबीयत बिगड़ने पर भी उन्होंने परिजनों को बुलाने से मना कर दिया था।उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि 'सुबह-सुबह कौन आएगा, दवा दे दीजिए।'

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, शुरू हुई जांच

मौत की खबर मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे के साथ साथ इंस्पेक्टर नवाब अहमद और डायल-112 प्रभारी धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि दीपक कुमार मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल, माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई, लेकिन सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!