TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़ में गौशाला निर्माण की मांग को लेकर भाकियू व युवा हिंदू दल का प्रदर्शन
Aligarh News: चिलकौरा गांव की चारागाह भूमि पर गौशाला निर्माण की मांग को लेकर भाकियू सुनील और युवा हिंदू दल ने विकास भवन पर धरना दिया, अधिकारियों ने 30 दिन का आश्वासन दिया।
Aligarh News: अलीगढ़ जिले के चिलकौरा गांव में सरकारी चारागाह की जमीन पर गौशाला निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सुनील और युवा हिंदू दल के पदाधिकारियों ने शनिवार को विकास भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के निर्देशन में युवा जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार और युवा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भैया ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 32 बीघा चारागाह और मरघट की जमीन को भूमाफियाओं ने कब्जा लिया था, जिसे प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है। ग्रामीण और किसान चाहते हैं कि इस भूमि पर शीघ्र गौशाला का निर्माण कराया जाए, ताकि बेघर पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिल सके।
नेताओं ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अलीगढ़ प्रशासन इस मुद्दे पर आंख मूंदे बैठा है। उनका आरोप है कि गाटा संख्या 106 की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था और प्रशासन ने कार्रवाई के बाद भी अब तक ठोस कदम नहीं उठाया।
धरना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि 30 दिनों के भीतर गौशाला का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया।
हालांकि, भाकियू सुनील और युवा हिंदू दल के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर गौशाला निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में वे मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत लेकर जाएंगे और अलीगढ़ प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
यह प्रदर्शन ग्रामीणों और किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मजबूती से सामने लाने का प्रतीक है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन अपने वादे को समय पर पूरा करता है या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

