TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित हुए युवा नेता कमाल अहमद और मोहम्मद अल फहद, हुए शामिल
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में युवा नेता कमाल अहमद और मोहम्मद अल फहद कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित हुए युवा नेता कमाल अहमद और मोहम्मद अल फहद, हुए शामिल (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के संघर्षों व विचारों से प्रभावित होकर जनपद सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लॉक के सक्रिय युवा नेता कमाल अहमद एवं नगर पालिका बांसी के ऊर्जावान युवा नेता मोहम्मद अल फहद ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ शफीकुद्दीन, इरफान अहमद एवं इलियास अहमद ने भी पार्टी में आस्था जताते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की उपस्थिति में इन सभी युवाओं का तिरंगा पटका और मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी में युवाओं के इस जुड़ाव को संगठन के लिए ऊर्जा का नया संचार माना जा रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि, "आज देश की जनता राहुल गांधी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उनके नेतृत्व में देश में बदलाव की उम्मीद जग चुकी है। आज जो युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, वह न केवल संगठन को मजबूत करेंगे, बल्कि जनपद में भी पार्टी की पकड़ को और सशक्त बनाएंगे।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र कुमार गुड्डू, राजन श्रीवास्तव, रंजना मिश्रा, अनिल सिंह अन्नू, सादिक अहमद, डॉ. विक्की रिज़्वी, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, मोबीन ख़ान, रियाज़ मनिहार, पवन पांडेय, शौकत अली, सिरपत गौड़, बीपत राम शर्मा, अकबर अली, वलीउल्लाह हाशमी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम का माहौल जोश और उत्साह से भरपूर रहा और कांग्रेस में नवसंवर्जित इन युवा नेताओं ने पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!