अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ क्षत्रिय एकता महाअभियान व सम्मान समारोह, सैकड़ों लोगों की उपस्थिति

Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट अलीगढ़ द्वारा आयोजित क्षत्रिय एकता महाअभियान व सम्मान समारोह में समाजसेवी, छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 14 Sept 2025 8:56 PM IST
अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ क्षत्रिय एकता महाअभियान व सम्मान समारोह, सैकड़ों लोगों की उपस्थिति
X

Aligarh News

Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट, अलीगढ़ के तत्वावधान में रविवार को गोमती गार्डन, खैर बाईपास, सूतमिल चौराहा पर भव्य क्षत्रिय एकता महाअभियान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित अलीगढ़ के सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, समाजसेवी मुन्ना ठाकुर और प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल सिंह चौहान उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विचार गोष्ठी समारोह की शुरुआत गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इसके उपरांत विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें समाज के विद्वानों ने क्षत्रिय समाज को एकजुट, सक्षम और सामाजिक सहयोग की राह पर आगे बढ़ने का आह्वान किया विशेष सम्मान समारोह में समाजसेवा और जनहित कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। इनमें डॉ. अतुल, अर्जुन सिंह फकीरा और मुन्ना ठाकुर सहित कई अन्य समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त अलीगढ़ सहित विभिन्न जिलों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं और युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सहभोज और सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक सहभोज का आयोजन हुआ. जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने सहभागिता की आभार एवं भविष्य की योजना जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने समारोह में पधारे अतिथियों एवं समाजजनों का आभार व्यक्त किया। संयोजक टीम में अनिवेश चौहान, कृपाल सिंह, मुकेश सिंह और बल्लू चौहान सहित कई पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन बल्लू चौहान ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महाअभियान का उद्देश्य क्षत्रिय समाज में एकता, जागरूकता और सहयोग की भावना को मजबूत करना है। आने वाले समय में इससे भी बड़े आयोजनों की योजना बनाई जाएगी गणमान्य अतिथि और भारी उपस्थिति समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पूनम चौहान, लता चौहान, सविता सेंगर, उमस सोलंकी, अरविंद सिंह, प्रदेश सचिव (ग्रेटर नोएडा) राजीव ठाकुर, जिला अध्यक्ष (ग्रेटर नोएडा) रोहित सिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री कृपाल सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, प्रभारी संतोष सिंह, एडवोकेट राजकुमार सिंह, साहब सिंह चौहान, एमपी सिंह, हर्षवर्धन सिंह, मुकेश रावल, घनश्याम सिंह चौहान, राजपाल सिंह, दुष्यंत चौहान, हेमलीना परमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा गौरांग देव चौहान, किशन कुमार बंटी जादौन, महेंद्र पाल सिंह, एस.एस. चौहान, अवधेश सिंह, वीरपाल सिंह, प्रवीण सिंह जादौन, दिनेश सिंह, सोनू सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय प्रधान, निशु ठाकुर, बृजेश कुमार, शुभम कुमार, तरुण राणा, प्रदीप कुमार, चेतन सिंह चौहान, अमन सिंह चौहान, प्रमोद कुमार सिंह, अतुल सिंह, जितेंद्र कुमार आदि सैकड़ों अतिथि समारोह में शामिल हुए। समारोह की गरिमामयी उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने इसे ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!