Aligarh News: क्षत्रिय महासभा का मिलन समारोह, एकता और आस्था पर जोर

Aligarh News: अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा के मिलन समारोह में नेताओं ने कहा– समाज की एकता, आस्था और जागरूकता ही भविष्य में अस्तित्व की रक्षा करेगी।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 7 Sept 2025 9:36 PM IST
Aligarh News: क्षत्रिय महासभा का मिलन समारोह, एकता और आस्था पर जोर
X

Aligarh News

Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ के तत्वावधान में क्षत्रिय मिलन समारोह आज रामघाट रोड स्थित पराग रेस्टोरेंट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सी. पी. सिंह राघव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बरौली विधायक माननीय जयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने क्षत्रिय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अलीगढ़ के क्षत्रियों से कहा कि यदि भविष्य में "क्षत्रियों" के अस्तित्व को बचाना चाहते हो, तो साधारण नहीं, कट्टर क्षत्रिय बनो और इतिहास को जानो, पढ़ो—यही समय की मांग है।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि एकता में बहुत ताकत होती है। हर ठाकुर एक ही परिवार का हिस्सा है। मनभेद, आपसी द्वेष, ईर्ष्या आपस में न रखें और समाज उत्थान में आगे आएं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क से संसद तक वह क्षत्रियों के लिए समर्पित और हमेशा संघर्षरत हैं। सामूहिक एकता जरूरी है। विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह गुरु ने कहा कि योगी सरकार में आपने देखा होगा—वहां न जाति का भेद है, न क्षेत्र का भेद, न मत और मजहब का भेद, न गरीब-अमीर का भेद। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर तक स्नातक वोट बनेगा। अगले वर्ष एम.एल.सी. निर्वाचन है।

प्रदेश अध्यक्ष दलवीर सिंह तोमर ने कहा कि अलीगढ़ से दो युवा क्षत्रियों को प्रदेश व देश में स्थान मिले। हम प्रस्ताव रखना चाहते हैं जिला अध्यक्ष अलीगढ़ के पद पर नेम सिंह सोलंकी का। प्रस्ताव पारस चौहान ने किया। सर्वसम्मति से उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

वीरांगना मंडल से ममता सिंह (जिला अध्यक्ष वीरांगना), पूजा सेंगर, महानगर अध्यक्ष वीरांगना मधुरानी जादौन, युवा महानगर अध्यक्ष वीरांगना नेहा तोमर, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरी तोमर, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पूनम चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लता राघव, कृषि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अलका सिंह, अतरौली तहसील अध्यक्ष गरिमा राघव की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष दलवीर तोमर ने कार्यक्रम में की। कार्यकारिणी की जिम्मेदारी ममता सिंह को सौंप कर उन्होंने कहा कि ब्रज प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन बने। आज का ऐतिहासिक कार्यक्रम, उमड़ा जनसैलाब साक्षी है कि क्षत्रियों में जागरूकता है। हमें मनभेद हटाकर एकता कायम करनी होगी।

अति विशिष्ट अतिथि ठाकुर भानु प्रताप सिंह भानु ने कहा, “सैकड़ों संगठन महासभा बना लीजिए, अलीगढ़ में आज उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि लोगों को कुंवर हरिवंश सिंह में आस्था है। शासन सत्ता से क्षत्रियों को षड्यंत्र करके बाहर किया जा रहा है, इसलिए सजग हो जाओ।”राघवेंद्र सिंह राजू और हरिवंश सिंह की जोड़ी कर्मों में आस्था रखती है, इनको मिलेगा रास्ता—क्षत्रियों, सामूहिक एकता कायम करो।

कार्यक्रम प्रभारी राहुल चौहान पारस ने कहा कि हमें गलतियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना है। नई कार्यकारिणी का आगामी शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। उन्होंने क्षत्रियों से कहा, “आज रास्ता बनाया है, कल मंज़िल भी मिल जाएगी।”कार्यक्रम में जवां ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने सभी से एक रहने की अपील की।कार्यक्रम में मुन्ना ठाकुर, दीपेंद्र सिंह बझेड़ा, फकीरा, रक्षपाल सिंह, नरसिंह पाल सिंह ने भी वक्तव्य दिए।राहुल जादौन, राजू ठाकुर कानाउ, पार्षद राकेश ठाकुर, बीना चौहान, बबली जादौन, शिवानी राघव, युद्धवीर चौहान, प्रीति चौहान, प्रद्युम्न चौहान, जय सिंह, दुर्गेश सोलंकी, रश्मि राघव, वीरेश प्रधान, विपिन सोलंकी, शरद चौहान, प्रीति राठौर, नीतू पुंढीर, नीलम चौहान, गोपाल चौहान, प्रवेंद्र राणा, रॉबिन राणा, हरेंद्र चौहान, संजीव सोलंकी, प्रद्युम्न सेंगर, राजेश चौहान, रामेंद्र तोमर, संदीप राघव, सोनू ठाकुर, रंजीत तोमर, धर्मवीर सिंह, राकेश चौहान, विवेक चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!