TRENDING TAGS :
Aligarh News: इंग्लैंड में भारत की बेटियों का जलवा, वर्ल्ड बॉक्सिंग में 4 पदक जीते
Aligarh News: भारतीय महिला मुक्केबाजों ने लिवरपूल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण समेत 4 पदक जीते
Aligarh News
Aligarh News: इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित 10 दिवसीय विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिरंगा लहराया। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण समेत कुल 4 पदक भारत नाम किए।भारत की ओर से चैंपियनशिप में आर्मी, अर्धसैनिक बल, रेलवे और इनकम टैक्स विभाग से जुड़े 6 खिलाड़ी शामिल हुए थे।
हरियाणा की भारतीय सेना आर्मी से जैस्मिन लैम्बोरिया हरियाणा के भिवानी ने 57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा (आईटीबीपी) ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा हरियाणा के भिवानी की पूजा रानी इनकम टैक्स में सेवार्थ ने 80 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक और नूपुर श्योराण (रेलवे) ने 80+ किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला मुक्केबाजों को शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। वहीं मनोज अलीगढ़ी ने कहा। कि बॉक्सिंग में पहले भारत 44वें स्थान पर था लेकिन आज तीसरे स्थान पर पहुंचा है।
खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
खिलाड़ी प्रातः 3:15 बजे इंग्लैंड से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पहुंचे। यहां आईटीबीपी के जवानों ने बैंड बजा बजाकर और खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।मनोज अलीगढ़ी ने विजेता खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, एनआईएस प्रशिक्षक सोम प्रकाश शर्मा, रेफरी-जज मुकेश यादव, तानसेन संगीत महाविद्यालय के निदेशक और संगीत शिक्षक परवेज़ शेख, अजीत बागड़ी और ओमप्रकाश बघेल सहित कई खेल प्रेमी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया ।हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आए खेल प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अजय सिंह विभिन्न प्रदेशों के बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव और अध्यक्षों ने शुभकामनाएं दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!