TRENDING TAGS :
लखनऊ विश्वविद्यालय में 68वां दीक्षांत समारोह: पूर्व डीजीपी मानद उपाधि से सम्मानित
लखनऊ विश्वविद्यालय के 68वें दीक्षांत समारोह में कुल 1,26,254 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में डिग्री प्रदान की गई।
Lucknow News (PHOTO: Newstrack)
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को 68वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 201 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए। वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि इन पुरस्कारों में से 80 प्रतिशत मेडल्स पर छात्राओं ने कब्जा जमाया, जो महिला शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के 68वें दीक्षांत समारोह में कुल 1,26,254 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण रहा।
11 पुस्तकों का औपचारिक विमोचन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक शेखर सी उपस्थित रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षकों द्वारा लिखित 11 पुस्तकों का भी औपचारिक विमोचन किया गया, जिससे शिक्षा जगत को और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया गया।
छात्राओं की शानदार उपलब्धि
दीक्षांत समारोह में 139 छात्राओं को गोल्ड मेडल, 2 छात्राओं को सिल्वर मेडल और 5 छात्राओं को ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं, छात्रों की बात करें तो 37 को गोल्ड मेडल और 5 को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। यह आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अकादमिक क्षेत्र में छात्राएं लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और शीर्ष स्थान हासिल कर रही हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि यह भविष्य की नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने वाला प्रेरणादायक आयोजन भी साबित हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!