Lucknow News: लखनऊ में 'अटल' की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम! CM योगी ने किया उद्घाटन, युवा कवियों ने कविताओं से बांधा समा

Lucknow News: इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, उन्होंने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Aug 2025 6:23 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में अटल की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम! CM योगी ने किया उद्घाटन, युवा कवियों ने कविताओं से बांधा समा
X

लखनऊ में 'अटल' की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम   (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान काव्य समागम का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, उन्होंने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश राजभर समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की। पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं से मिलते हुए मंच पर पहुंचे और साथ ही सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। समारोह में प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी रचनाओं से माहौल को अटल जी की स्मृतियों में डुबो दिया।


मालिनी अवस्थी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद, काव्यपाठ में गूंजा अटल जी का व्यक्तित्व

कार्यक्रम में शशि श्रेया, अतुल बाजपेयी, विख्यात मिश्रा और प्रख्यात मिश्रा जैसे युवा कवियों ने अटल जी के राजनीतिक जीवन, उनकी कविताओं और व्यक्तित्व पर केंद्रित रचनाओं का काव्य पाठ किया। कविताओं के माध्यम से अटल जी की ओजस्वी वाणी, उनकी राष्ट्रभक्ति और राजनीतिक संघर्ष को याद किया गया। उनकी कविताओं से पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में विधायक नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह, योगेश शुक्ला, ओपी श्रीवास्तव समेत कई भाजपा नेता, समाजसेवी और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां शामिल हुईं। मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। पूरे कार्यक्रम में अटल जी की कविताएं, उनके विचार और देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता लगातार याद की जाती रही।



1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!