×

Aligarh News: कब्रिस्तान में मिला 20 वर्षीय युवक का शव, हत्या का आरोप प्रेमिका पर

Aligarh News: घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उन्होंने युवक की प्रेमिका पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 11 July 2025 5:32 PM IST (Updated on: 11 July 2025 7:15 PM IST)
Aligarh News: कब्रिस्तान में मिला 20 वर्षीय युवक का शव, हत्या का आरोप प्रेमिका पर
X

कब्रिस्तान में मिला 20 वर्षीय युवक का शव   (photo: social media )

Aligarh News: अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित शाहजमाल ईदगाह कब्रिस्तान के अंदर एक 20 वर्षीय युवक फैज़ल का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। गुरुवार से लापता इस युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुँच गई। घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के दौरान पुलिस को एक महिला की चप्पल और मृतक युवक का मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है।

प्रेम-प्रसंग और जानलेवा हमले का आरोप:

मृतक फैज़ल की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी, तो मौके पर पहुँचे परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए। मृतक के भाई ने बताया कि फैज़ल का एक नाचने-गाने वाली लड़की सोनी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। भाई का आरोप है कि सोनी ही उसके भाई को बुलाकर अपने साथ ले जाती थी। करीब एक सप्ताह पहले प्रेमिका सोनी फैज़ल को अपने साथ बरेली ले गई थी। यहाँ बरेली रेलवे स्टेशन पर उतरते ही, प्रेमिका सोनी के साथ मौजूद चार लड़कों ने फैज़ल की गर्दन पर धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला किया था। वे उसे लहूलुहान हालत में मरा हुआ छोड़कर फरार हो गए थे। उस दौरान एक मुसाफिर ने फैज़ल की जान बचाई थी।

भाई ने आगे बताया कि बरेली से जिंदा बचने के तीन दिन बाद, लड़की सोनी ने फैज़ल को फोन कर कहा, "तू बच गया है, नहीं तो वहीं मर जाता। ये तेरा नसीब था जो तू बच गया।" अब, कल शाम से लापता फैज़ल की लाश कब्रिस्तान में मिली है, और परिजनों ने आरोप लगाया है कि फैज़ल की प्रेमिका सोनी ने ही उसे ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच और बरामदगी:

घटना को लेकर ASP मयंक पाठक ने बताया कि थाना देहली गेट पुलिस को 112 नंबर से दोपहर करीब 1:00 बजे सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान के पास एक युवक की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है। तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा घटनास्थल का मौका-मुआयना कराया गया। मृतक की पहचान थाना रोरावर क्षेत्र निवासी फैज़ल पुत्र गुड्डू के रूप में हुई। ASP ने बताया कि फैज़ल पर चोरी के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। ASP ने बताया कि शव पर चोट के कोई ताज़े निशान मौजूद नहीं हैं, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। घटनास्थल से एक महिला की चप्पल भी बरामद हुई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। साथ ही, मृतक युवक का मोबाइल भी बरामद हुआ है, और पुलिस को उम्मीद है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से इस मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल परिजनों की शिकायत और सभी उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गहनता से जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story