TRENDING TAGS :
अलीगढ़: किसान सोनू से भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की मुलाकात
फर्जी पुलिस एनकाउंटर के शिकार किसान सोनू का हाल जाना, न्याय की मांग उठी
Aligarh: BKU Spokesperson Visits Farmer Sonu After Fake Encounter (image from Social Media)
Aligarh News:-भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो अपने किसान साथियों के साथ इगलास क्षेत्र के बाढा कला गांव पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां उन्होंने फर्जी पुलिस मुठभेड़ के शिकार किसान सोनू से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना पीड़ित किसान सोनू ने बताया कि उसे पुलिस थाने से जंगल में ले गई। वहां उसकी आंखों पर काला कपड़ा बांध दिया गया। इसके बाद उसके पैर पर ठंडा लोशन लगाकर कागज का पट्टा बांधा गया और फिर उसके पैर से सटाकर गोली चलाई गई।
सोनू ने बताया कि डीएपी खाद को लेकर रामसेवक रघुवर दयाल फर्टिलाइजर्स की झूठी सूचना पर पुलिस ने उसके जीवन को बर्बाद कर दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा। कि यह फर्जी एनकाउंटर सिर्फ किसान सोनू का नहीं, बल्कि देश के अन्नदाता का एनकाउंटर है। हमारा पूरा संगठन व संयुक्त किसान मोर्चा किसान के सम्मान के साथ खड़ा है। हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि इस फर्जी एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों व रामसेवक रघुवर दयाल फर्टिलाइजर्स के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए किसान को न्याय दिलाया जाए। ताकि भविष्य में किसी किसान के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता बाबा राजन सिंह, रामगोपाल सिंह, कमांडो कुलदीप सिंह, संतीराम, राजवीर सिंह मास्टर, यमुना प्रसाद, गजबीर सिंह, रामवीर सिंह, कैलाश बघेल, सुग्रीव सिंह, शैलू चौधरी, पिंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!