TRENDING TAGS :
Aligarh News: दबंगों पर FIR कराने गई महिला से पुलिस ने कोरे कागज़ पर हस्ताक्षर कराए, दलित पति पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा
Aligarh News: पीड़ित परिवार ने दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिवाला चौकी से लेकर खैर थाने का दरवाजा खटखटाया गया। जहां पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही थाने में बंद कर उसके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
Aligarh News
Aligarh News: खैर कोतवाली क्षेत्र से निकल कर सामने आया है। यहां मेहनत मजदूरी कर अपने घर लौट रहे दलित युवक को शनि देव मंदिर में पहुंचकर माथे पर तिलक लगाकर मंदिर के पास खड़ा हुआ देख।एक दर्जन के करीब स्वर्ण समाज के दबंग युवक उसके पास पहुंचे और उसके माथे पर तिलक लगा हुआ देख दबंगो ने उससे कहा मुस्लिम हो। इस पर युवक ने उनसे कहा कि वह मुस्लिम नहीं बल्कि दलित है।
यही वजह है की स्वर्ण समाज के दबंग युवकों को युवक द्वारा अपने आप को दलित बताते ही एक दर्जन के करीब दबंगों ने बारिश से बचने के लिए मंदिर के पास खड़े दलित युवक के ऊपर लात घुसो और थप्पड़ो की बौछार कर बेरहमी से मारपीट करते हुए सड़क पर गिरा गिरकर पिटाई की गई। दबंगों द्वारा दलित युवक के साथ गई मारपीट व पिटाई का रूह कंपा देने वाले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दर्जन के करीब दबंग युवकों में शामिल पीठ पर बैग टांगे एक दबंग युवक ने दलित युवक के चेहरे पर थप्पड़ों की बौछार कर लहूलुहान करते हुए जमकर पिटाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिवाला चौकी से लेकर खैर थाने का दरवाजा खटखटाया गया। जहां पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही थाने में बंद कर उसके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।थाने से न्यान ना मिलता देख पीड़ित परिवार मासूम बच्चों के साथ शुक्रवार को एसएसपी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दलित युवक के साथ मारपीट करने वाले दबंग युवकों को वायरल वीडियो के आधार पर चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्ण समाज के दबंग युवकों द्वारा दलित युवक के माथे पर तिलक लगा हुआ देख जाति पूछकर मारपीट किए जाने का पूरा मामला शिवाला नहर के पास बने शनि देव मंदिर के पास का है।क़स्बा खैर के सिकरवार मोहल्ला निवासी पीड़ित दलित युवक राजू पुत्र सन्नू ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को मुकदमा दर्ज करने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है। कि उसके साथ हुई घटना 23 जून 2025 की दोपहर करीब 2:00 बजे की है। जब वह बाजना कस्बे में मास्टर के मकान में ठेके पर पी0ओ0पी लगाने के बाद मोहल्ले के ही खुशीराम पुत्र होरीलाल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी अचानक बारिश आने के चलते वह शिवाला नहर के पास बने शिव मंदिर में पहुंचकर अपने माथे पर तिलक लगाकर अपने साथी के साथ शिव मंदिर के बाहर बारिश रुकने का इंतजार करने के चलते खड़ा हो गया।
आरोप है। कि तभी वहां शराबी व बदमाश किस्म के शिवाला गांव निवासी नामजद दबंग युवक समय 3 से 4 अज्ञात युवक पहले से ही वहां खड़े हुए थे।तभी उसके माथे पर तिलक लगा हुआ देख दबंग युवक उसके पास पहुंचे। और उससे कहा मुस्लिम युवक हो।इस पर उसने कहा मुस्लिम नहीं, बल्कि ""हिंदू हूं। और जाटव हूं।अपनी जाति जाटव बताते ही सभी युवकों ने उसको चमार शब्द से नवाजते हुए कहा चमार तेरी इतनी औकात हो गई। कि तू मंदिर के पास खड़ा हो गया।और इतना कहते ही दबंग युवकों ने सड़क किनारे मंदिर के पास खड़े दलित युवक के ऊपर लात घुसो से हमला बोलते हुए जमकर पिटाई की गई। दबंगो द्वारा बेरहमी से की मारपीट के चलते वह लहू लुहान हो गया।
इस दौरान दबंगों द्वारा दलित युवक के साथ की जा रही ही मारपीट की घटना को देख वहीं आसपास खड़े किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। घटना के बाद पीड़ित दलित युवक राजू अपनी पत्नी रंजीता के साथ शिवाला पुलिस चौकी पहुंचा और चौकी इंचार्ज को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लेकिन चौकी इंचार्ज ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार शिकायत लेकर खैर थाने पहुंचा।
यहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित युवक की पत्नी से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराते हुए। उल्टा उसके पति के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए। उसका शांति भंग में चालान कर दिया। जिसके चलते पीड़ित को अपनी जमानत करानी पड़ी।वही इलाका पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर दलित दंपत्ति अपने मासूम बच्चों के साथ वायरल वीडियो लेकर एसएसपी के कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया। कि खैर थाना क्षेत्र से संबंधित एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें कुछ दलित युवकों द्वारा अपने माथे पर तिलक लगाए जाने के उपरांत कुछ दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना बताई जा रही है। उक्त ट्वीट के संबंध में अवगत कराना है। कि 24 जून 2025 को शिवाला चौकी अंतर्गत एक मंदिर के पुजारी द्वारा थाना खैर मुकदमा दर्ज करने के लिए एक तहरीर दी गई।जिसमें पुजारी द्वारा बताया गया। कि 23 जून 2025 को मंदिर पर शराब पीने के उपरांत मंदिर में लगी हनुमान जी की प्रतिमा के साथ कुछ अभद्रता की गई।
उक्त प्रकरण का इलाका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की गई। जांच के उपरांत ये तथ्य निकलकर सामने आया। कि दो युवकों द्वारा मंदिर पर शराब पीने के उपरांत मंदिर प्रांगण में लगी हनुमान जी की प्रतिमा के साथ कुछ अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसके आधार पर थाना खैर में उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक दोषी व्यक्ति के खिलाफ BNS एक्ट की धारा-170 के तहत कार्रवाई की गई।
वही 26 जून 2025 को दोषी व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर तहरीर देते हुए। पुलिस को एक वीडियो दिखाया गया।जिसमें उक्त घटना वाली दिनांक कुछ युवकों द्वारा दोषी व्यक्तियों के साथ मारपीट की घटना कारित की गई। पुलिस ने उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।साथ ही मारपीट करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge