TRENDING TAGS :
Aligarh News: निजी कॉलेज का छात्र लापता, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार
Aligarh News: आगरा रोड स्थित निजी कॉलेज का छात्र कई दिन से लापता, परिजन परेशान, पिता ने दो दोस्तों पर लगाया दबाव बनाने और पैसे मांगने का आरोप।
निजी कॉलेज का छात्र लापता, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार (Photo- Newstrack)
Aligarh News: रोरावर थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है। लवकुमार लगभग उम्र 18 वर्ष अलीगढ के आगरा रोड स्थित एक निजी कॉलेज ऑफ़ मेंजमेंट में बी बी ए प्रथम का छात्र है। वही कॉलेज में उसके मित्र नामजद युवक निवासी शहरी मदनगढी व दूसरा साथी नामजद युवक निवासी मलिक चौक अलीगढ के रहने वाले है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता राकेश द्वारा बताया गया है। यह लडके मेरे पुत्र लवकुमार के साथ इनकी मित्रता थी। मेरे बेटे लवकुमार की उसके मित्र नामजद युवक पर लेपटॉप व एक वीडियो है। जिसमे एक नामजद युवक द्वारा बोला गया है। 46000 रूपये की वीडियो है। जिसमे मेरे पुत्र पर दवाब बनाकर बुलवाया गया है। और बताया गया है। पैसे की जो ब्याज है। वह दो हजार रूपये प्रतिदिन की है। अभी तक कोई भी मेरे बेटे का सुराग नहीं लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोरावर थाना क्षेत्र में बेटे की गुमशुदगी लिखा दी गयी है। मेरे बेटे के मामले को कई दिन बीत चुके है। अभी तक थाना रोरावर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। हम काफ़ी परेशान है। दो साथी युवक को मेरे बेटे के मामले की पूर्ण जानकारी है। पर थाना रोरावर पुलिस द्वारा दोनों लड़के नामजदो से पूछताछ की जाय तो पूरी जानकारी मिल सकती है।
मेरे बेटे के व्हाट्सप्प पर मेसेज किए जा रहे है। हम काफ़ी परेशान है। रोरावर थाने के चककर लगाकर परेशान हो चुके है। अगर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है। तो हम परिवारिजन एसएसपी से न्याय की गुहार लगाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!