Sonbhadra News: विद्यालय के लिए निकली इंटर की छात्रा लापता, 20 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, अपहरण का केस दर्ज

Sonbhadra News: पीड़ित पक्ष का दावा है कि पीड़िता का अपहरण कर चेन्नई ले जाया गया है। वहां उसकी बिक्री किए जाने की भी आशंका जताई गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Aug 2025 7:33 PM IST
Inters student went missing after 20 days
X

विद्यालय के लिए निकली इंटर की छात्रा लापता, 20 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र । बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव से क्षेत्र के ही एक कस्बे के इंटर कालेज में पढ़ने के लिए निकली छात्रा को रास्ते से लापता होने का मामला प्रकाश में आया गया है। लगभग 20 दिन बाद भी इस मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया गया है। हालांकि पीड़ित पक्ष का दावा है कि पीड़िता का अपहरण कर चेन्नई ले जाया गया है। वहां उसकी बिक्री किए जाने की भी आशंका जताई गई है। लगाई गई गुहार तथा एसपी के निर्देश पर, बभनी पुलिस ने गुमुसुदगी में दर्ज मामले को, नए सिरे से अपहरण के केस के रूप में दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

बभनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गत छह अगस्त को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी अशोक कुमार मीणा से बेटी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया था कि उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। बेटा बाहर काम करता है। वहीं, बेटी क्षेत्र के ही एक इंटर कालेज में 12वीं की पढ़ाई कर रही थी।

गत 25 जुलाई 2025 की सुबह 6.30 बजे वह घर से विद्यालय के लिए निकली, उसके बाद वापस नहीं आई। लोगों से पूछताछ के जरिए मालूम हुआ कि सतीश कुमार पुत्र सदाचंद बारी निवासी बरवाटोला थाना बभनी, जो एक वर्ष पूर्व उसके साथ पढ रहा था, उसे उसके साथ देखा गया था। यह भी दावा किया गया है कि सतीश द्वारा अपन बड़े भाई से चेन्नई जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। आरोपी है कि बेटी के लापता होने के बाद से, सतीश भी घर से गायत है।

गुमसुदगी के रूप में दर्ज किया गया था मामला:

महिला का आरोप है कि प्रकरण में उसने थाने पहुंचकर 27 जुलाई को अपहरण की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर लिया। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई भी सामने आई है। आरोप लगाया गया कि सतीश द्वारा ही उसकी पुत्री को अगवा कर कहीं ले जाया गया है। घटना के समय से लापता है। इससे पहले, इसको लेकर धमकी भी दी गई थी। घ्टना के बाद आरोपी के घर वाले समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है। आशंका जताई गई है कि उसकी पुत्री के साथ कभी भी जान माल का खतरा हो सकता है या फिर से उसे कहीं बेचा जा सकता है।

एसपी ने दिए मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी की तरफ से बभनी पुलिस को प्रकरण में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके क्रम में दो दिन पूर्व, आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर दर्ज कर लिया गया। बभनी पुलिस के मुताबिक मामले में छानबीन के साथ ही पीड़िता की तलाश की जा रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!