TRENDING TAGS :
Aligarh News: हिंदू कर्मचारी के तिलक पर टिप्पणी से AMU में विवाद, कहा - "टीका मेरा धर्म, मेरा मजहब"
Aligarh News: आशीष शर्मा ने बताया कि AFO ने यह भी कहा कि "तुम्हारे माथे पर लगा टीका दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है"। उन्होंने इस पर आपत्ति भी जताई, लेकिन समीर खान अपनी टिप्पणियों से बाज नहीं आए।
Aligarh News
Aligarh News: लीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एक हिंदू कर्मचारी के माथे पर तिलक लगाने को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। हिंदू छात्र नेताओं ने भी उक्त कर्मचारी के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। मामले के तूल पकड़ते देख विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने जांच कराने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, AMU के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पर्चेज सेक्शन में कार्यरत हिंदू कर्मचारी पंडित आशीष शर्मा ने आरोप लगाया है कि सहायक वित्त अधिकारी (AFO) समीर मुश्किल खान पिछले एक वर्ष से उनके माथे पर तिलक लगाने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।आशीष शर्मा ने बताया कि AFO ने यह भी कहा कि "तुम्हारे माथे पर लगा टीका दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है"। उन्होंने इस पर आपत्ति भी जताई, लेकिन समीर खान अपनी टिप्पणियों से बाज नहीं आए।
आशीष शर्मा का कहना है कि तिलक लगाना उनके धर्म और मजहब का हिस्सा है, जिसे वह नहीं छोड़ सकते। उन्होंने इस मामले की शिकायत CMS, कुलपति, प्रॉक्टर और रजिस्ट्रार से भी की है और AFO समीर मुश्किल खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा निलंबन की मांग की है।इस मामले पर कुलपति प्रो. नईमा खातून ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है, लेकिन संबंधित कर्मचारी ने विभागीय स्तर पर कोई शिकायत नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मीडिया में जाने के बजाय कर्मचारी को पहले विभागाध्यक्ष या प्रशासन के पास शिकायत करनी चाहिए थी। यदि जांच की आवश्यकता पड़ी तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उचित जांच कराई जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!