TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़ में हत्या कांड का खुलासा, एक क्लिक में पढ़ें जिले में क्राइम वाली ख़बरें
Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले में दो नाबालिग समेत 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, रंजिश के चलते दी थी युवक को मौत की सजा।
अलीगढ़ में हत्या कांड का खुलासा, एक क्लिक में पढ़ें जिले की क्राइम वाली ख़बरें (Photo- Newstrack)
Aligarh News: थाना जवां पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए। आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक छुरा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, थाना जवां में दर्ज मुकदमा संख्या 388/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में इदरीश उर्फ अनीश पुत्र हसमत अल्लाह खाँ, नफीस खाँ पुत्र हसमत अल्लाह खाँ, अनस पुत्र नफीस खाँ, अल्तमस पुत्र नफीस खाँ, असद पुत्र नफीस खाँ तथा अयान पुत्र इरशाद निवासी मौ. अहेरिया थाना जवां, जनपद अलीगढ़ शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ। कि मृतक की अभियुक्त की बहन से पूर्व में मित्रता थी। मृतक ने इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो पोस्ट कर दी थी। जिससे परिजन नाराज हो गए।
इसी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। अभियुक्त असद से हत्या में प्रयुक्त एक छुरा बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों पर धारा 4/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थानाध्यक्ष हेमंत मावी उपनिरीक्षक भानुपाल सिंह मनीष सिंह, महिला उपनिरीक्षक सोनिया, हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल हरेंद्र कसाना, हर्षवर्धन व महिला कांस्टेबल सरला यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने थाना जवां पुलिस टीम की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।
Aligarh News: हत्या के दो वांछित अभियुक्त पुलिस ने किए गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद।
गोण्डा थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में बड़ी कार्यवाही।
Aligarh News: गोण्डा थाना पुलिस और स्वॉट सर्विलांस टीम ने मु0अ0सं0 366/25 धारा 103(1) बीएनएस में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1. बृजेश पत्नी स्व. रिंकू, निवासी कलुआ थाना गोण्डा 2. अजीत पुत्र वीरेन्द्र, निवासी कलुआ थाना गोंडा पुलिस ने अभियुक्त अजीत की निशानदेही पर डबल नहर पर तलेसरा झाल के पास झाड़ियों में हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और 1 खोखा कारतूस बरामद किया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ। कि अभियुक्ता बृजेश और अजीत एक-दूसरे के जान-पहचान वाले थे। और दोनों ने मिलकर रिंकू की हत्या की योजना बनाकर अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी स्थल बृजेश – अपने घर से अजीत – बिरखू से आगे टैटीगाँव रोड पर गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी एसओजी संदीप कुमार, प्रभारी एसओजी ग्रामीण पंकज कुमार, उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह, हे.का. पुष्पेन्द्र कुमार, का. तुलसीराम, म.का. पूजा, हे.का. विनीत कुमार, हे.का. शीलेश कुमार, हे.का. अंकित, का. शिवम कुमार, का. अभिषेक कुमार, का. रवि कुमार, का. आदित्य कुमार शामिल रहे।
Aligarh News: अतरौली पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
Aligarh News: थाना अतरौली पुलिस ने अकराबाद पुलिस की संयुक्त टीम के सहयोग से दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में सुमित वीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश, निवासी बहादुरपुर, थाना अतरौली तथा बबलू पुत्र नवाब खाँ, निवासी मौ० कसाईयान, कस्बा कोडियागंज, थाना अकराबाद शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुमित वीर सिंह वाद संख्या 67/2020 धारा 363/366 भादवि, जबकि बबलू वाद संख्या 1383/13 धारा 147/323/504/506 भादवि में वारण्टी था। दोनों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ.नि. विवेक सेगर, उ.नि. वृषपाल सिंह (थाना अतरौली), उ.नि. हेमेन्द्र सिंह, उ.नि तालेश्वर सिंह थाना अकराबाद है.का.(थाना अतरौली पुलिस अधीक्षक ने इस संयुक्त टीम की तत्परता और दक्षता की प्रशंसा की है।
Aligarh News: अतरौली पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Aligarh News: रामघाट रोड काली नदी पुल के पास से हुई गिरफ्तारी।अलीगढ़ थाना अतरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 616/2025, धारा 105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त कुशललाल उर्फ कन्हैय्या पुत्र विनय पाल उर्फ भूरे निवासी ग्राम मलहपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को रामघाट रोड, काली नदी पुल के पास से पकड़ा गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कुशललाल उर्फ कन्हैय्या पुत्र विनय पाल उर्फ भूरे, निवासी ग्राम मलहपुर, थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़ गिरफ्तारी का स्थान रामघाट रोड, काली नदी पुल के पास गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ.नि. प्रवीण कुमार, थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़ का. प्रदीप कसाना, थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़ थाना अतरौली पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!