TRENDING TAGS :
Aligarh में कोरी समाज ने झलकारी बाई की प्रतिमा की स्थापना की मांग
Aligarh: कोरी समाज ने अलीगढ़ के प्रमुख चौराहे पर 1857 की वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया।
Aligarh News
Aligarh News:-1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा को अलीगढ़ के किसी मुख्य चौराहे पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर अलीगढ़ के कोरी समाज ने एक बड़े आंदोलन की शुरुआत कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के वंशज कोरी समाज के लोग पिछले काफी समय से यह मांग कर रहे हैं। परंतु विभिन्न कारणों से वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित नहीं करवाई जा सकी।
इस बार अखिल भारतीय कोरी / कोली समाज के बैनर तले हजारों की संख्या में कोरी समाज के लोगों ने जुलूस निकाला। यह जुलूस खैर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर नगला मसानी से शुरू हुआ तथा इसका नेतृत्व संगठन के नेता ब्रज क्षेत्र प्रभारी संजू बजाज तथा महानगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पी ने किया जुलूस की शक्ल में हजारों लोग सराय हकीम स्थित मेयर प्रशांत सिंघल के आवास पर पहुंचे। इन सभी लोगों ने अपने हाथों में अनेक बैनर और चार्ट पकड़ रखे थे। जिनमें अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग थी। इन सभी लोगों ने सामूहिक रूप से मेयर प्रशांत सिंघल को अपना ज्ञापन सोंपा। जिसमें मांग की गई है। कि अलीगढ़ के किसी प्रमुख चौराहे पर 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित की जाए।
Aligarh News:-1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा को अलीगढ़ के किसी मुख्य चौराहे पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर अलीगढ़ के कोरी समाज ने एक बड़े आंदोलन की शुरुआत कर दी है। pic.twitter.com/DZgTMlzxno
— Newstrack (@newstrackmedia) August 24, 2025
इस ज्ञापन को प्राप्त करने के बाद मेयर प्रशांत सिंघल ने कोरी समाज के लोगों को प्रतिमा की स्थापना करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा। कि अलीगढ़ के गांधी पार्क के सामने एक तिकोना पार्क है। जो वीरांगना झलकारी बाई के नाम से ही बना हुआ है। उस पार्क में यथाशीघ्र वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित करवा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा। कि नुमाइश मैदान तहसील तिराहे पर भी एक विशाल शक्ति स्थल का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। जिसमें भारत माता, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई, वीरांगना अवंती बाई आदि वीरांगनाओं की प्रतिमा तथा उनके जीवन परिचय को लगाया जाएगा। मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा की जल्दी ही इन कार्यों का टेंडर पास करवा कर यह कार्य प्रारंभ करवा दिए जाएंगे।
इस प्रदर्शन के दौरान यहाँ पर संजू बजाज, प्रमोद कुमार पप्पी,महामंत्री कन्हैया माहौर,कैलाश माहौर,युवा अध्यक्ष योगेश माहौर महामंत्री अमित बजाज,धर्मेन्द्र माहौर,उपाध्यक्ष पार्षद सूरज माहौर, दीपक माहौर, राहुल माहौर,रोहित माहौर,अखिलेश माहौर,रामगोपाल माहौर,दिनेश माहौर,बंटी माहौर,नरेंद्र माहौर,अमित माहौर,बंटी माहौर,रवि गोवर्धन,नीरज माहौर,विजय राठौर,दिनेश राठौर,सुधीर जाटव,योगेश जाटव,खालिद पहलवान लाले मामा, कमलजीत माहौर सहित हजारों लोग शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!