×

Aligarh News: पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय पंखिया गिरोह के तीन सदस्य, 6 लाख के सोने चांदी के आभूषण समेत दो अवैध चाकू बरामद

Aligarh News: पुलिस ने चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को कब्जे से चोरी का माल बरामद करते हुए उनके खिलाफ थाने पर आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 8 Jun 2025 4:59 PM IST
Police arrest three pankhiya gang members Crime News in hindi
X

पंखिया गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Aligarh News: पुलिस की संयुक्त टीमों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को एक ऐसे अन्तर्राज्यीय कुख्यात पंखिया गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो पंखिया गिरोह के शातिर सदस्य कोतवाली इगलास क्षेत्र में हाईवे के निकट बसे गावों में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों के कब्जे से सोने चांदी के करीब 6 लाख के आभूषण समेत चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति सहित 21 हजार नगद रूपये और दो धारदार चाकू बरामद किए। पुलिस पूछताछ में शातिर चोरों द्वारा बताया गया कि उनके ऊपर अलीगढ़ जनपद समेत यूपी के फतेहगढ़, बदायूं,शाहजहांपुर व अन्य जनपदों के थाने में करीब 65 चोरी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को कब्जे से चोरी का माल बरामद करते हुए उनके खिलाफ थाने पर आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

अलीगढ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम व तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार व क्षेत्राधिकारी खैर वरुण सिंह के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी इगलास के नेतृत्व में थाना इगलास पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग (ग्रामीण क्षेत्र) की संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त सद्दाम पुत्र मंगे निवासी गढ़िया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, समेत नसीम पुत्र असफाक निवासी इस्लाम नगर पंखा खेडा थाना मदनापुर जनपद शाहजाहंपुर व चोरी का सामान खरीने वाले अभियुक्त मुनेश बाबू उर्फ लल्ला उर्फ रामदास पुत्र नत्थूलाल निवासी वार्ड नं0 8 अलापुर थाना अलापुर जनपद बदायूं को थाना इगलास क्षेत्र के करवन नदी की पुलिया से करीब 3 लाख 60 हजार रूपये के गहने व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 5 कान की बाली, एक नाक की नथुनी , दो अंगूठी , एक माँग का टीका , एक मंगलसूत्र लॉकेट व एक मंगलसूत्र , एक कमरबन्द, 7 जोड़ी पाजेब व 1 सिंगल पाजेब , बालो में लगाने की तीन क्लिप, दस कडे छोटे बडे , 23 अदद बिछुआ , 4 झाले, एक ताबीज व 10 चाँदी के सिक्के व 2 अदद चाकू व 21200/- रूपये नगद बरामद किये है। अपराधियों से बरामद अवैध चाकू के सम्बन्ध में थाना पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. सद्दाम पुत्र मंगे निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम नसीम पुत्र असफाक निवासी इस्लाम नगर पंखा खेड़ा थाना मदनापुर जनपद शाहजाहंपुर पंजीकृत किया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया। कि उसके द्वारा अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना इगलास क्षेत्र में हाईवे के किनारे स्थित गांव लालगढ़ी, नाया , तूरी की मढ़ी, पिथैर भगत, दिसवार आदि स्थानों पर चोरी की घटनाएं की थी। जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नगदी आदि सामान मिला था। इसके अलावा अलीगढ़ व अन्य जनपदों में चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया है। उक्त गैंग के एक सदस्य फिरोज अहमद पुत्र शादिक अली निवासी ग्राम भसुन्दरा थाना उसैहत जनपद बदायूं को मय मारूति सुजुकी SX4 रजिस्ट्रेशन नं0- UP 24AY 5831 गाड़ी के साथ पूर्व में ही दिनांक 26.05.25 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

अपराध करने का तरीका-

पंखिया गिरोह एक अन्तर्राज्यीय गैंग है। इस गैंग के सदस्य शातिर किस्म के अपराधी है। यह मूलतः जनपद बदायू , शाहजहाँपुर , बरेली में निवास करते है। तथा गैंग बनाकर हाईवे के किनारे के गावों को चोरी के लिए निशाना बनाते है। गैंग के सदस्य चार पहिया वाहन से नंगे पैर होकर चोरी के लिए निकलते और चार पहिया वाहन को ड्राईवर सहित हाईवे के किनारे बने ढाबों पर खड़ा करने के बाद बाकी सदस्य चोरी की वारदात करने हेतु उतर कर हाईवे के किनारे स्थित बसे गांवो में रैकी करते है। तथा गांव के बाहरी मकानों को अपना निशाना बनाते हैं। साथ ही चोरी में नगदी एवं आभूषण की ही चोरी करते है। चोरी करने के उपरान्त चार पहिया वाहन के चालक से सम्पर्क कर अपने मूल निवास की ओर भाग जाते है। यह चोरी करने के लिए हाईवे के किनारे किनारे बहुत दूर तक चले जाते हैं।

बाइट:- अमृत जैन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अलीगढ़

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story