TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा: रक्षाबंधन पर एक ही परिवार के दो युवकों की मौत
Aligarh News: गभाना थाना क्षेत्र में NH-91 पर ट्रक और बुलेट बाइक की भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत। रक्षाबंधन का त्यौहार मातम में बदला, ट्रक चालक फरार, पुलिस तलाश में।
अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा: रक्षाबंधन पर एक ही परिवार के दो युवकों की मौत (Photo- Newstrack)
Aligarh News: अलीगढ़। गभाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-91 पर रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शुक्रवार की रात ट्रक और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के दो सगे चचेरे भाई दीपक और परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही गांव ककरारा (अलीगढ़) और मोहल्ला रघुराजपुरी (मैनपुरी) में मातम पसर गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां सफेद कफन में लिपटी दोनों युवकों की लाशें देख हर कोई भावुक हो उठा।
नोएडा निवासी पीड़ित परिजन जीतू सिंह ने बताया कि दीपक (चाचा का बेटा) और परमजीत (बुआ का बेटा) रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बुलेट से घर लौट रहे थे। दीपक नोएडा में डिलीवरी का काम कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था, जबकि परमजीत अपनी निजी कंपनी चलाता था। दोनों की शादी क्रमशः पांच और छह वर्ष पहले हुई थी, और दोनों के एक-एक बच्चे भी हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। गभाना थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
यह हादसा न केवल दो परिवारों की खुशियां छीन ले गया, बल्कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार को भी गहरे दुख में बदल गया। अब पूरा परिवार न्याय और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की उम्मीद लगाए बैठा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!