TRENDING TAGS :
Aligarh News: खून टैंक में डूबकर दो मजदूरों की हुई मौत, घंटो तक मीट फैक्ट्री में रहे अधिकारी
Aligarh News: शुक्रवार सुबह तीन बजे आसिफ व इमरान किसी प्रकार खून वाले टैंक में गिर गये, सभी मजदूर इकट्ठा हो गये और चीखने चिल्लाने लगे।
खून टैंक में दो मजदूरों की हुई मौत (photo: social media )
Aligarh News: लोधा रोरावर की एक मीट फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भुजपुरा निवासी आसिफ 25 पुत्र अब्दुल मजीद एवं साथी इमरान 28 पुत्र भूरा की फ़िल्टर वाले खून टैंक में डूबकर मृत्यु हो गई। शुक्रवार को मीट फैक्ट्री बंद रहती है, कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति फैक्ट्री में नहीं था। फिर भी ठेकेदार ने रात्रि में मजदूरों को बुलाकर काम कराया जा रहा था। शुक्रवार सुबह तीन बजे आसिफ व इमरान किसी प्रकार खून वाले टैंक में गिर गये, सभी मजदूर इकट्ठा हो गये और चीखने चिल्लाने लगे।
मोबाइल जब्त करने का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि जब सभी मजदूर इकट्ठा हो गये थे। तब ठेकेदार ने सभी के मोबाइल जप्त कर लिए जिससे कि मरने की सूचना बाहर ना जा पाये। फिर ठेकेदार दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल ले गया, जहां डाक्टर ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि जिला अस्पताल में भी ठेकेदार शवों को छोड़कर भाग गए।
अधिकारियों ने की घंटो जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ जिले के आलाधिकारी शुक्रवार की सुबह से फैक्ट्री में पहुंचने लगे और करीब चार घंटे तक जांच पड़ताल की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge