×

Amethi News: अमेठी में योगी सरकार की एंटी भू-माफिया सेल फेल! वृद्ध विधवा छह माह से न्याय के लिए भटक रही, दबंग भू-माफियाओं से जान का खतरा

Amethi News: अमेठी थाना क्षेत्र के मुराई का पुरवा, जंगल रामनगर की रहने वाली वृद्ध विधवा कमला देवी पिछले छह महीनों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 7 July 2025 12:28 PM IST
Amethi News: अमेठी में योगी सरकार की एंटी भू-माफिया सेल फेल! वृद्ध विधवा छह माह से न्याय के लिए भटक रही, दबंग भू-माफियाओं से जान का खतरा
X

Amethi News

Amethi News: योगी सरकार की सख्त नीति के बावजूद जिले में भू-माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। अमेठी थाना क्षेत्र के मुराई का पुरवा, जंगल रामनगर की रहने वाली वृद्ध विधवा कमला देवी पिछले छह महीनों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। भू-माफियाओं के सिंडिकेट का शिकार बनी कमला देवी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

जमीन हड़पने का आरोप, मानसिक रूप से बीमार बेटे से कराई गई धोखाधड़ी

कमला देवी ने जिलाधिकारी संजय चौहान को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अत्यंत गरीब, असहाय और विधवा हैं। उनका एकमात्र पुत्र जंग जीत मानसिक रूप से विक्षिप्त है और लंबे समय से इलाजरत है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 16 नवंबर 2024 को श्याम रती, पत्नी राकेश कुमार पासी (निवासी – जंगल रामनगर) ने उनके मानसिक रूप से बीमार बेटे को भ्रमित कर धोखे से बहुमूल्य ज़मीन गाटा संख्या 3432 / 0.3650 हेक्टेयर में से 0.0250 हेक्टेयर अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली।

दबंगों की धमकी – शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

कमला देवी के अनुसार, जब उन्होंने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाई, तो भू-माफिया उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसके कुछ दिन बाद, 18 नवंबर 2024 को, श्याम रती ने उक्त जमीन का एक हिस्सा 0.0125 हेक्टेयर और आगे कंचन पुत्री मोतीलाल पत्नी चंद्रशेखर, निवासी – कडेर गांव, तहसील अमेठी के नाम पर विक्रय कर दिया।

बीजेपी नेता पर संलिप्तता का आरोप, नेता ने दी सफाई

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस पूरे जमीन घोटाले में एक प्रभावशाली स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर, जो भाजपा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, की संलिप्तता सामने आई है। हालाँकि, बीजेपी नेता महेश सोनी ने एक वीडियो जारी कर खुद को इस मामले से अलग बताते हुए इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया। उनका कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

एक ही जमीन की कई बार रजिस्ट्री, फर्जीवाड़े की आशंका

जांच में सामने आया है कि एक ही भू-खण्ड की कई बार रजिस्ट्री की गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मामला गंभीर जालसाजी और संगठित भू-माफिया गिरोह से जुड़ा हुआ है। यदि इस पूरे विक्रय प्रकरण की निष्पक्ष जांच और विवेचना की जाए, तो इस गिरोह से जुड़े अपराधियों का पर्दाफाश हो सकता है।

समाधान दिवस पर लगाई गुहार, क्या मिलेगा न्याय?

कमला देवी ने न्याय की गुहार अब समाधान दिवस पर भी लगाई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक तंत्र और पुलिस इस वृद्ध विधवा को न्याय दिला पाते हैं या नहीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story