TRENDING TAGS :
Amethi News: नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने एसएचओ का गिरेबान पकड़ा, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता, वायरल हुआ वीडियो
Amethi News: पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में विवादों में रहने वाले ड्रग इंस्पेक्टर का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। बुधवार शाम शराब के नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने सरेराह पुलिसकर्मियों से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मुंशीगंज थाना प्रभारी का गिरेबान भी पकड़ लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।) पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अमेठी रोड पर हुई। ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा बुधवार शाम को शराब के नशे में धुत होकर, हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार कार चला रहे थे। उनकी कार चौराहे के आसपास कई लोगों से टकराने से बाल-बाल बची, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब कार रोकने का प्रयास किया तो ड्रग इंस्पेक्टर अपनी कार को अमेठी रोड की तरफ लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 2 किलोमीटर बाद जाकर ड्रग इंस्पेक्टर की कार को रुकवा लिया।
कार रुकते ही, नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा गाड़ी से बाहर निकले और मौके पर मौजूद मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी और उनकी टीम से भिड़ गए। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंशीगंज थाना प्रभारी का कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का भी दे दिया। इस पूरी घटना का वीडियो पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले गई
फिलहाल, पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। कार से शराब की आधी बोतल, कुछ दवाइयां, पानी की बोतल और गिलास बरामद हुए हैं। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
आपको बता दें कि कमलेश कुमार मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। करीब एक साल पहले अमेठी कस्बे के मेडिकल व्यवसायियों ने ड्रग इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया था, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
पूरे मामले में जिलाधिकारी संजय चौहान ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। इस घटना ने पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है और ड्रग इंस्पेक्टर के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!