Amethi News: तेंदुए का आतंक खत्म, ग्रामीण इलाके में मिला शव, पीएम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का होगा खुलासा

Amethi News: जिला अधिकारी अमेठी संजय चौहान ने बताया कल जानकारी प्राप्त हुई थी कि भैद पुर गांव में किसी जंगली जानवर द्वारा गांव के लोगों पर अटैक किया गया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 3 Aug 2025 9:59 AM IST (Updated on: 3 Aug 2025 10:07 AM IST)
Amethi News: तेंदुए का आतंक खत्म, ग्रामीण इलाके में मिला शव, पीएम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का होगा खुलासा
X

Amethi News

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में तेंदुए का खौफ उसके जीवन के साथ दफन हो गया।रविवार की सुबह तेंदुए का शव नेवादा गांव के बाहर पड़ा मिला। यह तेंदुआ शनिवार को पूरे दिन गांव में तांडव मचा रखा था।जिसमें दो लोग घायल भी हो गए थे।जानकारी होते ही जिला अधिकारी संजय चौहान वन्य क्षेत्र में पहुंच कर जायजा लिया।तेंदुए की पीएम रिपोर्ट के साथ अन्य विधिक कार्यवाही शुरू हो गई है।

जिला अधिकारी अमेठी संजय चौहान ने बताया कल जानकारी प्राप्त हुई थी कि भैद पुर गांव में किसी जंगली जानवर द्वारा गांव के लोगों पर अटैक किया गया है। इस सूचना के सत्यापन के लिए मुसाफिरखाना एसडीएम को मेरे द्वारा कहा गया था। इसी क्रम में वन विभाग की टीम एसडीएम के साथ गांव में पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह जानवर एक तेंदुआ है। तेंदुए की उपस्थिति गांव में थी। इसलिए इसको रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पूरी टीम लगाई गई। इसके साथ ही बहराइच और लखनऊ से एक्सपर्ट टीम को बुलाए जाने के लिए अधिकारियों से मेरे द्वारा बात की गई इसी । इसी दौरान मुझे बताया गया कि मेरे वन विभाग की टीम द्वारा इसे पकड़ने का प्रयास किया गया।

इस दौरान तेंदुआ निकलकर पास के जंगल में चला गया।आज सुबह 5:30 बजे के आसपास सूचना मिली कि वहां कुछ भैंसों की तबेले पर अटैक किया था। शायद इसी दौरान उसकी डेथ हो गई थी। इसमें वन विभाग की टीम लखनऊ से बुलाई गई है। स्थानीय वेटरनरी डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर है। इसका पोस्टमार्टम करने के उपरांत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसकी मृत्यु का कारण क्या है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि इसके सिर पर एक घाव है। काफी सूजन भी है ऐसा प्रतीत होता है कि सर पर चोट लगे से कुछ संक्रमण उत्पन्न उत्पन्न हो गया था। जिससे यह शिकार नहीं कर पा रहा था।इस लिए वह आबादी क्षेत्र में चला गया।

वहीं ग्रामीण और जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह ने बताया कि हमारे जिला पंचायत क्षेत्र में एक तेंदुआ निकला था।जिसकी आज मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि रात में यह तेंदुआ भैंसों के ऊपर हमला किया था।इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई।तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग की टीम ने पीएम हेतु भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!