TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा,पति ने पत्नी का गला रेत कर किया था हत्या।
Amethi News: अमेठी में पुलिस ने दलित महिला की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है।पुलिस महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति ने ही ब्लेड से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया था।
Amethi murder Case
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने दलित महिला की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है।पुलिस महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति ने ही ब्लेड से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया था। जिस रात यह घटना हुई थी शाम को दोनों पति पत्नी के बीच मांस धोने को लेकर विवाद भी हुआ था।पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय भेजने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी जारी प्रेस नोट के अनुसार मृतका के शव के पास मिले ब्लेड के संबन्ध में आस पास के लोगों व दुकानदारों से पूछताछ की जा रही थी । इसी दौरान 6 अगस्त को पूछताछ के दौरान गौरा चौराहे के दुकानदार सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि इस कंपनी का ब्लेड मैं पिछले हफ्ते से बेच रहा हूं। 31 जुलाई की शाम को दादू मंगता निवासी फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा मेरी दुकान पर आया था। उसमें पान, सुपारी, राजश्री(गुटखा) के साथ ब्लेड भी खरीदा था। दादू मंगता ज्यादातर मेरी दुकान से सामान ले जाता है। इसलिये मैं उसे अच्छी तरह से जानता पहचानता हूं।
पति ने पत्नी के बाजार जाने की गढ़ी की थी कहानी
पूछताछ के क्रम में बगल के डेरे में रहने वाले धर्मेन्द्र मंगता ने बताया कि घटना की रात मैं शौंच के लिए बाहर गया था। उस समय दादू की पत्नी आगे-आगे जा रही थी जिसके पीछे-पीछे दादू मंगता रोकने व मनाने का प्रयास कर रहा था। कुछ देर बाद दादू जब वापस लौटा तो अकेले ही था उसकी पत्नी उसके साथ में नहीं थी।
सीसीटीवी कैमरे का लिया सहारा।
सीसीटीवी फुटेज में पति की बात की नहीं पुष्टि।मृतका के पति दादू द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह शाम 05 बजे वारिसगंज बाजार गई थी। किन्तु वापस नहीं आयी। जबकि आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के लोगों द्वारा दिये गये बयानों से यह स्पष्ट हो गया कि मृतका बाजार गई ही नहीं थी। उस शाम उसने कबाड़ बेचा और उसके पैसे लेकर अपने घर आ गई थी । मृतका के पति द्वारा दिये गये बयान विरोधाभाषी एवं असत्य पाये गये ।
पुलिस को जांच में हुआ शक।
पुलिस की जांच के क्रम में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर मृतका के पति दादू मंगता उर्फ काने पुत्र विफई मंगता निवासी ग्राम फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दादू ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बाहर से लेकर आया था। जिससे बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात में मीट धुलने व बनाने के लिये मेरा झगड़ा हो गया था। जिससे नाराज होकर वह डेरे से निकल कर जाने लगी थी ।
पत्नी नाराज होकर चली गई थी बाहर।
जिसको मनाने के लिए मैं उसके पीछे-पीछे जाने लगा । कुछ दूर जाने के बाद मैं उसका हाथ पकड़कर वापस डेरे में चलने के लिये जिद करने लगा तो वह मुझे गाली देने लगी । इससे पहले भी वह मुझसे अक्सर विवाद करती रहती थी। मेरी इज्जत नहीं करती थी। उसने पुलिस को बताया कि मेरा कहना भी नहीं मानती थी । मेरे मना करने के बावजूद भी डेरे से बाहर निकल जाती थी । जब वह मेरा हाथ छुड़ाकर जाने लगी तो मुझे लगा कि वह मुझे छोड़कर जाना चाहती है। यह बात उसे अच्छी नहीं लगी तब उसने सोचा कि क्यों न इसे समाप्त कर दूं ।
सीने पर चढ़ कर किया था वार
तभी वह उसे गिराकर उसके सीने पर अपना घुटना रख दिया जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसने अपनी जेब में रखी ब्लेड को उसके गले पर चला कर गला काट दिया था। उसके सीने को घुटने से दबाये रखा था। जिससे वह थोड़ी देर बाद हिलना डुलना बंद हो गई। तब उसे विश्वास हो गया कि वह मर गई है। कोई उस पर शक न करे इसलिये उसने मृतका के कपड़े इधर-उधर सरका दिया था। तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर ब्लेड को छिपाकर रख दिया था। इसके बाद चुप चाप डेरे में चला गया था ।
पति ने अपने पत्नी के खोने की नहीं दिया था सूचना।
अभियुक्त द्वारा किसी को भी अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना नहीं दी गई थी। सुबह के समय भी जब आसपास के लोगों द्वारा शव को देखा गया तब भी पति द्वारा पुलिस को सूचना न देकर शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही जाने लगी । आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद ब्लेड घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
एक जुलाई को हुई थी महिला की हत्या।
एक जुलाई को थाना जामो जनपद अमेठी अन्तर्गत ग्राम फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा में एक महिला का शव मिलने की सूचना थाना जामो पर प्राप्त हुई थी । थाना जामो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतका की पहचान इलाइची देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी दादू मंगता निवासी फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा थाना जामो जनपद अमेठी के रूप में हुई थी । फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था । मृतका के पति दादू मंगता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना जामो पर अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!