TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में वर्चस्व की जंग में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, दो ठेकेदार अपने समर्थकों संग हुए आमने सामने पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Amethi News: इस घटना से आस पास के लोग सहम गए।देर रात पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर 9 नामजद और 7 अज्ञात सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Amethi News
Amethi News: यूपी में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका ताजा उदाहरण अमेठी में देखने को मिला है। जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन दिहाड़े वर्चस्व की जंग में दो ठेकदार अपने सामने हो गए।दिनदहाड़े दोनों पक्षों से गोलियों की बौछार शुरू हो गई।दोनो पक्ष जिले के हिस्ट्री शीटर है।इस घटना से आस पास के लोग सहम गए।देर रात पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर 9 नामजद और 7 अज्ञात सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के गुन्नौर के पास सोमवार को दो ठेकेदारों के लेने देने का विवाद वर्चस्व में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई।गोलियों की तड़तड़ाहट से आस पास के लोग सहम गए।सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।दोनो पक्षों से एक एक लोग पुलिस थाने ले गए।बाकी लोग मौके से फरार हो गए। देर रात पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
जिले के भले सुल्तान थाना क्षेत्र के कौमा निवासी विक्रम सिंह पुत्र अमर जीत सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। जिसका मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी अखिलेश सिंह से इंटर लाकिंग व इंट का होता लेन देन चलता रहता है । इसी बात को लेकर 27 जुलाई को अखिलेश सिंह व उनके भाई सर्वजीत सिंह व अजीत सिंह पुत्र सूर्य करन सिंह ने मेरे फोन पर फोन करके मुझसे गाली गलौज किया।
जान से मारने की धमकी भी दिया। बात चीत की रिकॉर्डिंग भी होने का दावा किया। उन्होंने आगे बताया कि 28 जुलाई को को दोपहर करीब 1 बजे वह अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी UP-32 MK 6840 व UP-32 GL 6840 से अपने मित्र मोहित सिंह निवासी गुन्नौर से मिलकर मुसाफिरखाना की तरफ आ रहा था।तभी गुन्नौर तिराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर अखिलेश सिंह व सर्वजीत सिंह पुत्र सूर्य करन सिंह व अजीत सिंह पुत्र सूर्य करन सिंह एवं अनुभव सिंह (विष्णु सिंह) पुत्र देव प्रकाश सिंह व सत्यवान सिंह पुत्र राम भरोसे व दो अज्ञात के द्वारा अपनी चार पहिया फर्जी विधायक पास लगी हुई इनोवा UP-32 QQ 4411 व दो मोटर साइकिल से मेरी गाड़ी मे जान से मारने की नियत से जान बूझकर टक्कर मार दी। इसके बाद अपनी गाड़ी मे रखी राईफल से जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया। जिससे मैं बाल बाल बच गया। उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए कादूनाला की तरफ भाग निकले ।
वही दूसरे पक्ष अखिलेश कुमार सिंह सुत सूर्य करन सिंह निवासी नेवादा थाना भाले सुल्तान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 28 जुलाई को मुसाफिरखाना से अपने घर नेवादा जा रहा था । गुन्नौर मोड़ से पहले समय 11.30 बजे के आस पास विक्रम सिंह उर्फ विक्की सुत अमरजीत सिंह, निवासी कैमा थाना भाले सुल्तान व सुमित सिंह पुत्र अज्ञात, निवासी मऊ अतवारा, थाना, भाले सुल्तान, व सुनील थाना, जामों उमराडीह व विपिन सिंह सुत बेद प्रकाश नेवादा, थाना भाले सुल्तान व पाँच लोग अज्ञात अपने वाहन न0- UP-32 MK 6840, व UP-32 P.J. 6840 से पीछा करते हुआ जान से मारने के नियत से मेरी गाड़ी ईनोवा नं0 UP-32 QQ. 4411 पर फायर किया।
जिससे मेरे गाड़ी का दाहिने साइड का अगला टायर फट गया। जब पीड़ित जान बचाकर भागा तो उपरोक्त लोग अपने वाहन संख्या, UP-32. MK 6840 से जान से मारने के नियत से मेरी गाड़ी मे टक्कर मारा दिया।पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक मुसाफिर खाना विवेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछ तांछ कि जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!