TRENDING TAGS :
Amethi News: गायब सगे मासूमों को पुलिस ने किया बरामद, बच्चो से मिलकर खिलखिला उठे माता पिता के चेहरे
Amethi News: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा दोनों गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। बच्चो के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई थी।
अमेठी से गायब सगे मासूमों को पुलिस ने किया बरामद (photo: social media )
Amethi News: अमेठी से गायब सगे भाइयों को पुलिस ने बीस घंटे के अन्दर खोज लिया। दोनों मासूम बच्चों को अपने सामने देख कर माता पिता के चेहरे खिल खिला उठे, माता पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया। घर के बाहर खेलते हुए दो सगे भाई रविवार को अचानक गायब हो गए थे। पुलिस मीडिया सेल अमेठी द्वारा जारी सूचना के अनुसार रविवार को जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव निवासी नीतू सिंह पत्नी नागेश कुमार सिंह ने सूचना दी कि उसके बेटे अभय सिंह उम्र 08 वर्ष व अभिषेक सिंह उम्र 07 वर्ष जो घर के पास थोड़ी दूरी पर खेल रहे थे, शाम होने तक वापस नहीं आये हैं। पास-पड़ोस व रिश्तेदारी में पता किया गया फिर भी कुछ पता नहीं चल रहा था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा दोनों गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। बच्चो के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई थी।
पुलिस ने आम नागरिकों से भी किया था अपील
पुलिस ने गमुशुदा बच्चों की तलाश के लिए सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों का भी सहारा लिया। पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर लोगों से बच्चों के बरामदगी हेतु सहयोग आम जनमानस से मांगा था। पुलिस ने जगह जगह पोस्टर चस्पा किया था। इसके अलावा पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया था।
एस एच ओ विवेक सिंह ने संभाला था मोर्चा
एस पी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर बच्चों के बरामगदी हेतु दो टीमों का गठन किया गया था। प्रथम टीम प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व सर्च अभियान को लीड कर रही थी। वही द्वितीय टीम में उ नि घनश्याम यादव, सहित दो सिपाही के साथ लीड कर रहे थे।
शोशल मिडिया सहित ड्रोन कैमरे का लिया गया सहारा
गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु सोशल मीडिया व आस पास के गांवो में प्रचार-प्रसार कर ढूंढने का प्रयास किया गया।इसके साथ पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस,रेलवे सुरक्षा बल को भी तलाश हेतु लखनऊ, दिल्ली तक एलर्ट भेजा गया। बच्चों के बरामदगी हेतु ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गयी।
माता पिता ने पुलिस को बोला थैंक यू
मुसाफिरखाना पुलिस के अथक प्रयास से सोमवार को गुमशुदा दोनों बच्चों को 20 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया । बच्चों के परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी व अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge