TRENDING TAGS :
Auraiya News: चचेरी बहन का हत्यारा निकला भाई, राखी बंधवाने के बाद किया रेप फिर की हत्या
Auraiya News: बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रक्षाबंधन के दिन दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
Auraiya Murder Case
Auraiya News: औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रक्षाबंधन के दिन दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 10 अगस्त की सुबह पीड़िता के पिता ने जब बेटी को कमरे में देखा तो वह फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर खून के धब्बे मिलने से हत्या की आशंका हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होते ही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी।
एसपी अभिजीत आर. शंकर के अनुसार, जांच में संदेह पीड़िता के चचेरे भाई पर गया, जो महज 100 मीटर की दूरी पर रहता था। उसके घर तलाशी में खून से सनी पैंट बरामद हुई, जिसका खून डीएनए जांच में पीड़िता से मैच हो गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।आरोपी ने बताया कि रक्षाबंधन की सुबह 14 साल की पीड़िता ने उसे राखी बांधी थी। रात में जब पीड़िता के पिता बाहर पशु बाड़े में सो रहे थे, वह दीवार फांदकर घर में घुसा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसने गला दबाकर उसका रेप किया और फिर हत्या कर दी। वारदात को आत्महत्या दर्शाने के लिए पंखे से फंदा लगाकर शव लटका दिया और मौके से अपने होने के सबूत मिटाकर घर लौट गया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शादीशुदा, दो बच्चों का पिता और पेशे से हलवाई है। वह ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे अपराध आधारित टीवी शो देखकर वारदात के सबूत मिटाने के तरीके जानता था। घटना के समय पीड़िता की मां और बहन नोएडा गई हुई थीं, जबकि घर पर वह, उसकी बहन और पिता ही थे। पुलिस ने तीन दिन में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश और हैरानी का माहौल है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि राखी के दिन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को इस तरह कलंकित किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!