Auraiya News: औरैया में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता, निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित

Auraiya News: औरैया जिले के ग्राम विक्रमपुर में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक किया गया, साथ ही निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन भी बांटे गए।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Sept 2025 9:05 PM IST
Menstrual hygiene awareness, free sanitary napkins distributed in Auraiya
X

औरैया में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता, निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया जिले में समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड सुल्तानगंज के ग्राम विक्रमपुर में यूनिचार्म कंपनी और वंशम लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, साफ-सफाई और आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक करना था। साथ ही उन्हें निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए, ताकि वे सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से इस प्राकृतिक प्रक्रिया को संभाल सकें।

आयोजन में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं और किशोरियां शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना शाक्य ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्था महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है। संस्था का लक्ष्य है कि जनपद भर में महिलाओं को शिक्षित कर मासिक धर्म से जुड़ी झिझक और गलत धारणाओं को दूर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे और महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे।

वंशम लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी संस्था महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उनका मानना है कि जब महिलाएं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगी तभी समाज और परिवार मजबूत होगा। इसलिए इस अभियान के जरिए मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाना बेहद आवश्यक है।

इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शशि वर्मा, प्रभा शाक्य, सपना वर्मा, राजेश्वरी देवी, प्रियंका, देवकी, रंजना, ममता देवी, कविता, शीला देवी और रामवती सहित अनेक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने एक सुर में कहा कि ऐसे अभियान गांव-गांव में होने चाहिए, ताकि किसी भी महिला या किशोरी को मासिक धर्म के दौरान कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!