TRENDING TAGS :
Banda News: ब्रम्हा कुमारियों ने रक्षासूत्र बांधकर सफाई मित्रों को दिलाई बुरी आदतों से तौबा की शपथ, गूंजती रही तालियां
Banda News: बांदा नगरपालिका परिषद में भरपूर तालियां बटोरी, जब ब्रह्माकुमारी बहनों ने सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधकर बुरी आदतें त्यागने की शपथ दिलाई। सफाई मित्रों ने भी बुलंद आवाज में शपथ दोहराई।
ब्रम्हा कुमारियों ने रक्षासूत्र बांधकर सफाई मित्रों को दिलाई बुरी आदतों से तौबा की शपथ, गूंजती रही तालियां (Photo- Newstrack)
Banda News: स्वच्छ भारत मिशन के बंधन स्वच्छता कार्यक्रम ने गुरुवार को बांदा नगरपालिका परिषद में भरपूर तालियां बटोरी, जब ब्रह्माकुमारी बहनों ने सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधकर बुरी आदतें त्यागने की शपथ दिलाई। सफाई मित्रों ने भी बुलंद आवाज में शपथ दोहराई। बहनों ने सभी को मिठाई खिलाई। शेष स्टाफ को रक्षासूत्र बांध शपथबद्ध कराया। तिलक लगाया। यथोचित उपहारों के साथ बहनों को विदा किया गया।
आत्मा की पहचान है कर्म, विचार और संस्कार की त्रिवेणी
रक्षाबंधन पर अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ब्रम्हा कुमारी बहनें गीता और शालिनी ने विचार भी रखे। उन्होंने ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंग ब्रम्हा कुमारी आश्रम के उद्देश्यों और जनहितैषी कार्यों पर भी रौशनी डाली। उन्होंने कहा, आत्मा की पहचान उसके कर्म, विचार और संस्कारों से होती है। हम सबको इसका ध्यान रखना चाहिए।
ईओ श्रीचंद्र ने दोनों बहनों की अगवानी कर जताया आभार
इससे पहले अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र ने दोनों बहनों की अगवानी की। कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीपीएम एसबीएम नगरीय अभिषेक खरे, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, आईटीसी सुनहरा कल के रोहित समेत लगभग समूचा नगरपालिका परिषद स्टाफ मौजूद रहा। संचालन स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर राहुल जैन ने किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!