TRENDING TAGS :
Auraiya News: महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के लिए चलेगा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम
Auraiya News: औरैया में महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के लिए 10 दिवसीय अभियान शुरू, छात्राओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों की जानकारी दी गई।
महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के लिए चलेगा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम (Photo- Newstrack)
Auraiya News: औरैया जिले में महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रमों की शृंखला चलाई जा रही है। जिला अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में “संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा उनके अधिकारों के प्रति सजग करना है। वैदिक इंटर कॉलेज, दिबियापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जेंडर स्पेशलिस्ट कौशलेंद्र सिंह ने छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन और बालिका शिक्षा संबंधी जानकारी दी। वहीं काउंसलर स्मृति सिंह ने वन स्टॉप सेंटर की जानकारी साझा की, जहां पीड़ित महिलाओं को 5 दिन तक ठहरने की सुविधा के साथ काउंसलिंग भी उपलब्ध कराई जाती है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को जागरूक किया। पुलिस विभाग की एसआई साधना यादव ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 101, 102, 108, 112, 1000, 1098 और 1076 की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होने वाले शोषण के बारे में छात्राओं को सतर्क किया।
इस अवसर पर डॉ. शिखा राजपूत और डॉ. विवेक राजपूत ने छात्राओं को एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर और मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग की सपना देवी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की महत्ता समझाई।
जिला बाल संरक्षण इकाई के अमित कुमार, कॉलेज के प्रिंसिपल जितेन्द्र सिंह सहित स्टाफ और छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं। छात्राओं ने इस दौरान अपनी समस्याएं भी साझा कीं। जिनका समाधान करने के लिए छात्राओं को बताया गया कि किस तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों से मदद ले सकते हैं। सभी अधिकारी आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!