TRENDING TAGS :
Auraiya News: पति की हत्या की साजिश: एक लाख की सुपारी दी, एक लाख बाकी थी
Auraiya News: औरैया में शादी के महज 14 दिन बाद ही पति की हत्या कराने की सनसनीखेज साजिश में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मामला औरैया के दिबियापुर क्षेत्र का है, जहाँ नई-नवेली दुल्हन प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति दिलीप यादव की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसे मरवा दिया।
Auraiya News: औरैया में शादी के महज 14 दिन बाद ही पति की हत्या कराने की सनसनीखेज साजिश में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मामला औरैया के दिबियापुर क्षेत्र का है, जहाँ नई-नवेली दुल्हन प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति दिलीप यादव की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसे मरवा दिया। औरैया पुलिस ने इस मामले में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 32 गवाह और 6 आरोपियों के नाम हैं। सभी आरोपी जेल में हैं।
साजिश का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रगति ने शादी के समय मिले गहने और नकद एक लाख रुपये देकर सुपारी किलर को हत्या के लिए अनुबंधित किया था। एक लाख रुपये और देने की बात तय हुई थी। पूछताछ में प्रगति ने बताया कि उसका पड़ोसी अनुराग, जिसके हाई-फाई स्टाइल से वह आकर्षित हो गई थी, उसका प्रेमी है। दोनों परिवारों में पहले से रंजिश थी।
पूरा मामला ऐसे सामने आया
मूल रूप से मैनपुरी जिले के नगला दीपा गांव निवासी सुमेर यादव औरैया के दिबियापुर में सेहुड़ मंदिर के पास हाईड्रा व जेसीबी का कारोबार करते हैं। उनके चारों बेटे इसी व्यवसाय में लगे हैं। सुमेर के बड़े बेटे की शादी फफूंद की पारुल से हुई थी। इसके बाद दूसरे बेटे दिलीप यादव की शादी पारुल की बहन प्रगति से तय हुई। शादी 5 मार्च 2025 को संपन्न हुई और 5 दिन बाद ही प्रगति मायके चली गई।
19 मार्च को हुआ था हमला
19 मार्च को दिलीप अपनी हाईड्रा मशीन लेकर तिवां से लौट रहा था, तभी सहार के पास बाइक सवार युवकों ने उसे रोका, मारपीट की और गोली मार दी। राहगीरों ने दिलीप को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ 21 मार्च को उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी और पूछताछ से खुली पोल
पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पूछताछ की। आरोपी रामजी नगर की पहचान हुई, जो हाल ही में जेल से छूटकर आया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रगति का प्रेमी अनुराग भी पकड़ा गया। फिर प्रगति को भी मायके से गिरफ्तार कर लिया गया।
होटल में बना था हत्या का प्लान
16 मार्च को प्रगति और अनुराग औरैया के एक होटल में मिले, जहाँ दिलीप की हत्या की पूरी योजना बनी। शादी में दिलीप द्वारा गिफ्ट किए गए मोबाइल के जरिए प्रगति ने उसकी लोकेशन सुपारी किलर को भेजी थी। अनुराग के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले, जिससे पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी।
ऐसे रची गई साजिश
अनुराग ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में हाईड्रा ऑपरेटर है और उसने अपनी मौसी के बेटे दुर्लभ यादव को सुपारी दी, जो पहले से हत्या के प्रयास के केस में जेल जा चुका था। रुपये के लेन-देन में ग्राम प्रधान रामू यादव भी शामिल था। उसे एक लाख रुपये दिए गए। पुलिस ने प्रगति, अनुराग, दुर्लभ, रामू, शिवम और रामजी नगर को आरोपी बनाया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge