Banda News: सांसद और विधायक को जेडीयू नेत्री की खुली चुनौती, बोलीं-तय करो शक्ति प्रदर्शन की डेट, हो जाय दो-दो हाथ

Banda News: बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल और बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव को लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करने की नसीहत देते हुए शालिनी पटेल ने कहा कि वे जेडीयू कार्यकर्ताओं की स्वतंत्रता में बाधक न बनें।

Om Tiwari
Published on: 4 Jun 2025 6:03 PM IST
Banda News: सांसद और विधायक को जेडीयू नेत्री की खुली चुनौती, बोलीं-तय करो शक्ति प्रदर्शन की डेट, हो जाय दो-दो हाथ
X

सांसद और विधायक को जेडीयू नेत्री की खुली चुनौती   (photo: social media )

Banda News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू भले ही उत्तर प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज न करा पाई हो, लेकिन बांदा जिले में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी पटेल सक्रियता और प्रभाव के साथ अपनी पहचान बना रही हैं। प्रशासन पर हमलावर होने और सत्ताधारियों की खबर लेने के बाद अब शालिनी पटेल ने विपक्षी नेताओं को अपने निशाने पर लिया है। बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल और बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव को लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करने की नसीहत देते हुए शालिनी पटेल ने कहा कि वे जेडीयू कार्यकर्ताओं की स्वतंत्रता में बाधक न बनें। उन्होंने चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि अगर शक्ति प्रदर्शन ही उनकी मंशा है तो तिथि तय कर लें। एक तरफ उनके दल-बल और संसाधन होंगे, जबकि दूसरी तरफ जनता का समर्थन हमारे साथ होगा। शक्ति का इम्तिहान हो जाएगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।

माननीयों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ा जताया संघर्ष का इरादा

बबेरू निवासी सपा सांसद श्रीमती पटेल और क्षेत्रीय सपा विधायक यादव को शालिनी की यह खुली चुनौती सोशल मीडिया में वायरल है। शालिनी ने सांसद और विधायक को पाती लिखी में जेडीयू कार्यकर्ताओं को लेकर उनके नाहक दबाव और टकराव पर कड़ा ऐतराज जताया है। पद और प्रभाव के मद में कमजोरों का शोषण करने और धमकाने का आरोप लगाया है।

दबंग प्रवृत्ति को जनस्वीकृति में बाधक होने का पाठ पढ़ाया है। संघर्ष का बिगुल फूंकने का इरादा भी जताया है। सोशल मीडिया में वायरल शालिनी की पाती का सांसद श्रीमती पटेल और बबेरू विधायक यादव ने संज्ञान लिया या नहीं लिया, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सपा खेमे में पार्टी माननीयों पर तीखा हमला चर्चा का विषय बना है। बहरहाल, राजनैतिक कार्यकर्ता किसी भी दल के हों, जद यू नेत्री शालिनी की सुर्खियां बटोर कला उनका ध्यान खींचती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!