TRENDING TAGS :
Banda News: रेप कर मासूम को जंगल में फेंकने वाला दरिंदा मुठभेड़ में जख्मी, पीड़िता समेत दोनों को पहुंचाया अस्पताल
Banda News: घायल अवस्था में बच्ची को खोज कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर किया गया। बच्ची को जरूरी उपचार मुहैया कराया गया है।
Banda News
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 3 बरस की मासूम बिटिया को हवश का शिकार बनाने के बाद उसे जंगल में छोड़ने वाले दरिंदे ने पुलिस से भिड़ने का भी दुस्साहस किया। मुठभेड़ में जख्मी होने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। मासूम पीड़िता और दरिंदे दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरिंदे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
चिल्ला थाना क्षेत्र में 3 वर्ष की मासूम को पड़ोसी ने बनाया हवश का शिकार
बांदा एसपी पलाश बंसल ने बताया, चिल्ला थाना पुलिस को मंगलवार रात एक 3 वर्षीय बालिका के गायब होने की सूचना मिली। खोजबीन में पता चला कि पड़ोस के एक शख्स ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया है। रात करीब 2 बजे घायल अवस्था में बच्ची को खोज कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर किया गया। बच्ची को जरूरी उपचार मुहैया कराया गया है।
पुलिस से भी भिड़ा कामुक दरिंदा, मुठभेड़ में घायल होने पर दबोचने में मिली सफलता
इस बीच चिल्ला और पैलानी पुलिस के एसओजी ने बच्ची से दुष्कर्म करने वाले चकला गांव निवासी दरिंदे सुनील निषाद की तलाश जारी रखी। सामना होने पर सुनील ने पुलिस से भिड़ंत का दुस्साहस किया। पुलिस ने भी जवाबी वार किया और घायल होने पर उसे दबोचने में सफल रही। दरिंदे को भी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
तमंचा कारतूस बरामद होने से दरिंदे के जवाबी गोलीबारी में जख्मी होने का अनुमान
एसपी बंसल ने कामुक दरिंदे से मुठभेड़ होने और उसका जख्मी होना तो बताया है, लेकिन यह नहीं स्पष्ट किया मुठभेड़ कैसे हुई और दरिंदा कैसे घायल हुआ। चूंकि तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है, लिहाजा साफ है कि दरिंदे ने पुलिस पर फायर झोंका और जवाबी गोलीबारी में जख्मी होने पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच नहीं पाया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge