Banda News: डीएम बोलीं- बारिश से बनाएं आलमखोड़ तालाब, बर्दाश्त नहीं पोषाहार निर्माण में गफलत

Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा डीसी एनआरएलएम और खंड विकास अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित कराने के लिए निर्देशित किया।

Om Tiwari
Published on: 2 Jun 2025 7:32 PM IST
Banda DM J Reebha
X

Banda DM J Reebha   (photo: social media )

Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा ने सोमवार को बबेरू ब्लाक के आलमपुर गांव में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। खुदाई में तेजी लाने और बारिश से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। मानकों और गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी। जबकि मुरवल गांव स्थित टीएचआरपी प्लांट में गर्भवतियों और बच्चों पोषाहार निर्माण का जायजा लिया।

टीएचआरपी प्लांट का जायजा लेकर डीसी एनआरएलएम और बीडीओ के कसे पेच

श्रीमती रीभा ने‌ डीसी एनआरएलएम और खंड विकास अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्लांट में तैयार हो रहे उत्पादों की गुणवत्ता भी जांची। साथ ही चेताया, बच्चों एवं गर्भवतियों के पोषाहार में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निर्देशों के त्वरित अनुपालन पर भी जोर दिया। इस दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


नरैनी ब्लाक के पड़मई गांव में तालाब सफाई के बहाने खेला, कार्यवाही की मांग

उधर, नरैनी ब्लाक के पड़मई गांव में तालाब सफाई की आड़ में गड़बड़झाला की चर्चा गर्म है। ग्रामीणों के मुताबिक, सफाई कार्य महज दिखावा है। तालाब की मिट्टी बेचकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। खुदाई में मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। मजदूरों का हक मारा जा रहा है।‌ यह रवैया पलायन का सबब बना है। तालाब की मिट्टी गौशाला में डंप की जा रही है। गौशाला भवन निर्माण भी भ्रष्टाचार के शिकंजे में है। बालू की जगह डस्ट इस्तेमाल हो रही है। ग्राम प्रधान सुमन कुशवाहा इस बाबत कुछ नहीं बोलतीं। सुमन के पति रावेंद्र कुशवाहा आगे आते हैं। गड़बड़ी की बात नकारते हैं। डींगे हांकते हैं कि गौशाला और मुक्तिधाम में वह अपनी जेब से काम करा रहे हैं। यह सब बताते हुए वह धर्मात्मा की भाव-भंगिमा अपनाने से भी गुरेज नहीं करते। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की है।



1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!