TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया में जनपद प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश
Auraiya News: बैठक की शुरुआत में उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसी क्रम में विभागों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की जा रही है।
औरैया में जनपद प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक (photo: social media )
Auraiya News: औरैया जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट में बने मानस सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत में उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसी क्रम में विभागों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की जा रही है। मंत्री ने विशेष रूप से विद्युत, कृषि और महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़े कार्यों पर अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में विद्युत विभाग को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार शत-प्रतिशत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जर्जर तारों को बदलने और खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा में ठीक करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की सिंचाई में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर बिजली पहुंचना अनिवार्य है।
समय पर उन्नत बीज उपलब्ध कराने के निर्देश
कृषि विभाग को किसानों को समय पर उन्नत बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कृषि यंत्रों की अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भेजने की व्यवस्था पर बल दिया गया। बैठक में बताया गया कि जनपद में एनपीके और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरकों का वितरण नियमों के अनुसार किया जा रहा है।
मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए उनके उत्पादों की बिक्री की ठोस व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में समूहों का गठन, रिवाल्विंग फंड का स्थानांतरण और उत्पादों की समीक्षा की जाएगी। इससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा।
व्यापारियों और उद्योग जगत को विस्तृत जानकारी
बैठक में जीएसटी 2.0 को लेकर व्यापारियों और उद्योग जगत को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में "नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों" के लिए 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक आगामी 3 सितंबर 2025 को होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



